भारतीय रेलवे (Indian Railways) महानगरों को छोटे शहरों से जोड़ने के लिए मंगलवार 15.10.2019 से देश भर में 'Seva Service' नाम से ट्रेनें चलाने जा रहा है. फिलहाल इनकी शुरुआत देश भर में लगभग 10 रूटों पर की जा रही है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर आयोजित एक कार्यक्रम में रेल मंत्री पियूष गोयल, साइंस एंड टेक्नॉलिजी मिनिस्टर डॉक्टर हर्षवर्धन और पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे. इन ट्रेनों की रेगुलर सर्विस 16 अक्टूबर से शुरू होगी.

दैनिक यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
देशभर में कई बड़े शहरों के आसपास मौजूद छोटे कस्बों और शहरों से बड़ी संख्या में लोग काम करने के लिए महानगरों में आते हैं. इन ट्रेनों को चलाए जाने से ऐसे दैनिक यात्रियों को काफी सहूलियत होगी.
 
दिल्ली से शामली के बीच भी चलेगी ट्रेन
दिल्ली से शामली के बीच चलाई जा रही 'Seva Service' को ट्रेन संख्या 21917/51918 के तहत चलाया जाएगा. ये गाड़ी सप्ताह में सातों दिन चलेगी. पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से ये ट्रेन सुबह 8.40 बजे चलेगी. सुबह 11.50 बजे ये ट्रेन शामली पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन शामली से 02 बजे चेलगी. शाम 5.10 बजे ये ट्रेन दिल्ली पहुंचेगी.
 
ये होंगे स्टॉपेज
रास्ते में ये ट्रेन दिल्ली जंग्शन से चलने के बाद दिल्ली शहादरा, नोली, खेकड़ा, बागपत रोड, बडौत, कासिमपुर खेड़ी, कांधला और शामली स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन को 16 अक्टूबर से नियमित तौर पर चलाया जाएगा. ये पूरी ट्रेन चेयरकार होगी.  
 
इन 10 रूटों पर 'Seva Service' ट्रेनें चलाई जाएंगी
  •          दिल्ली से शामली
  •         वडनगर से मेहसाणा
  •         मुरुकोंगसेलेक से डिब्रुगढ
  •         भुवनेश्वर से नयागढ़ टाउन
  •         असरवा से हिम्मतनगर
  •         करूर से सेलम
  •         कोटा से झालावाड़ सिटी
  •         यशवंतपुर से टुमकुर
  •         कोयमब्टूर से पालानी
  •         कोयमब्टूर से पोलाच्ची