अगर आप अक्सर रेल से सफर करते हैं तो आपको रेलवे द्वारा दी जाने वाली इस सुविधा के बारे में जरूरी पता होना चाहिए. दरअसल रेलवे के द्वारा अपने यात्रियों को बेहद कम रुपए में बीमा दिया जाता है. ये बीमा सिर्फ 1 रुपए में दिया जाता है. ज्यादातर हम टिकट बुक करते समय इस पर नजर नहीं डालते. लेकिन ये ऑप्शन आपको टिकट बुकिंग के समय सामने विंडो पर ही देखने के लिए मिल जाता है. आपको इस ऑप्शन को सिर्फ चेक करना होता है. उसके बाद आप इस बीमा के तहत रजिस्टर हो जाते हैं. आइये जानते हैं रेल यात्री कैसे इस बीमा का फायदा उठा सकते हैं.

ट्रैवल बीमा है जरूरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

लंबी दूरी तय करने के लिए रेलवे का सफर सबसे आरामदायक माना जाता है. पहले जहां टिकट बुक कराने के लिए यात्रियों को प्लेटफॉर्म पर लंबी लाइनों में लगना पड़ता था वहीं अब ऑनलाइन ऐप और वेबसाइट के जरिए आसानी से टिकट बुक कराए जा सकते हैं.यहीं आपको ट्रैवलिंग इंश्योरेंस का भी एक ऑप्शन लिखा दिखाई देता है. इसके लिए आपको अलग से कहीं जाना नहीं होता. बस ऑनलाइन बुकिंग के जरिए आप इस ऑप्शन को चेक कर लें.  ज्यादातर लोग यात्रा के समय इस पर ध्यान नहीं देते हैं और इस ऑप्शन को सिलेक्ट नहीं करते हैं. लेकिन ये सुविधा रेलवे की तरफ से SBI जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड और लिबर्टी जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड के जरिए दी जा रही है. 

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

 

यात्रियों को मिलता है फायदा 

ट्रैवलिंग इंश्योरेंस के का ऑप्शन चुनने के बाद अगर यात्री की सफर के दौरान मृत्यु हो जाती है तो ऐसी कंडीशन में उनके परिवार को 10 लाख तक की आर्थिक सहायता दी जाती है. इसके अलावा अगर हादसे में व्यक्ति पूरी तरह विकलांग या अपंग हो जाते हैं तो ऐसे में भी यात्री को मदद के तौर पर 10 लाख रुपए तक की मदद मिलती है. अगर हादसे में व्यक्ति आंशिक रूप से विकलांग है तो ₹7,50,000, और गंभीर रूप से घायल होने पर ₹2,00,000 और मामूली रूप से घायल होने पर यात्रियों को रेलवे की ओर से 10 हजार रुपए तक की सहायता दी जाती है. यानी कि अगर आप रेलवे के साथ यात्रा के दौरान किसी भी तरह से घायल होते हैं तो रेलवे आपको इसके लिए सहायता देती है.