Indian Railway: राजधानी दिल्ली में कोहरा और शीतलहर जारी है. कोहरे और लो विजिबिलिटी के कारण आज दिल्ली से चलने वाली 20 ट्रेनें काफी देरी से चल रही हैं. अगर आप कहीं ट्रेन या फ्लाइट से सफर करने वाले हैं तो घर से निकलने से पहले एक बार ट्रेन टाइमिंग चेक कर लें.   देरी से चल रही कई ट्रेनें आज सुबह 8.30 बजे तक खराब मौसम के कारण कई ट्रेनों के संचालन में भी देरी हो रही है, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. राष्ट्रीय राजधानी में तापमान में गिरावट और शीतलहर जारी है. लोग ठंड से बचने के लिए रैन बसेरों में शरण ले रहे हैं. इसके साथ ही लोग जगह-जगह पर अलाव जला रहे हैं.

दिल्ली पहुंचने वाली लेट ट्रेनों की लिस्ट कोहरे के कारण दिल्ली पहुंचने वाली कई ट्रेन देरी से चल रही है. चलिए जानते हैं लेटेस्ट अपडेट ट्रेन नंबर 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्स अपने समय से 02.30 घंटे लेट चल रही है. ट्रेन नंबर  12451 कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति 01.30 घंटे लेट चल रही है. ट्रेन नंबर  15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस 06.00 घंटे देरी से चल रही है. ट्रेन नंबर  12413 अजमेर-कटरा पूजा एक्सप्रेस 06.30 लेट चल रही है. ट्रेन नंबर 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस 01.15 मिनट देरी से चल रही है. ट्रेन नंबर 12427 रीवा-आनंद विहार एक्स 01.30 घंटे देरी से चल रही है. ट्रेन नंबर  12417 प्रयागराज-नई दिल्ली एक्सप्रेस 01.15 घंटे देरी से पहुंचेगी. ट्रेन नंबर  12393 राजेंद्रनगर-नई दिल्ली एक्सप्रेस 01.00 घंटे देरी से पहुंचेगी. ट्रेन नंबर 12919 अम्बेडकरनगर-कटरा एक्सप्रेस 02.00 घंटे लेट है. ट्रेन नंबर 12557 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार एक्स 01.15 घंटे देरी से पहुंचेगी. ट्रेन नंबर  12615 चेन्नई-नई दिल्ली जीटी 02.00 घंटे देरी से पहुंचेगी. ट्रेन नंबर  12621 चेन्नई-नई दिल्ली 01.15 घंटे देरी से पहुंचेगी. ट्रेन नंबर  12723 हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस 01.30 घंटे देरी से पहुंचेगी. ट्रेन नंबर  12904 अमृतसर-मुंबई एक्स 01.15 घंटे देरी से पहुंचेगी. ट्रेन नंबर  11841 खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस 06.00 घंटे देरी से पहुंचेगी. ट्रेन नंबर  12458 बीकानेर- दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 01.15 घंटे देरी से पहुंचेगी. ट्रेन नंबर  12414 जम्मू तवी-अजमेर एक्सप्रेस 06.30 घंटे देरी से पहुंचेगी. ट्रेन नंबर  12447 मानिकपुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस 04.00 घंटे देरी से चल रही है. ट्रेन नंबर  22691 बेंगलुरु-निजामुद्दीन 01.15 घंटे देरी से चल रही है. ट्रेन नंबर  22811 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 01.30 घंटे देरी से चल रही है.