Guwahati New Jalpaiguri Vande Bharat Express: देश की पहली सेमी हाई स्पीड इंजनलेस ट्रेन वंदे भारत तेजी से अपना विस्तार कर रही है. अभी हाल ही में पीएम मोदी ने ओडिशा को उसकी पहली वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) की सौगात दी थी. अब पूर्वोत्तर राज्य असम को भी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिल चुकी है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज (29 मई, 2023) दोपहर 12 बजे असम की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए झंडी दिखाकर रवाना किया. ये वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन हफ्ते में 6 दिन गुवाहाटी से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच चलेगी.

इन स्टेशनों पर रूकेगी वंदे भारत एक्सप्रेस

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गुवाहाटी से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच ये ट्रेन कामाख्या जंक्शन, न्यू बोंगाईगांव,कोकराझार, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कूचबिहार पर रूकेगी. ये वंदे भारत एक्सप्रेस हफ्ते में 6 दिन (मंगलवार) को छोड़कर चलेगी.

 

कितना है किराया

गुवाहाटी- न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस (22228)

CC: ₹1225

EC: ₹2205

न्यू जलपाईगुड़ी-गुवाहाटी वंदे भारत एक्सप्रेस (22227)

CC: ₹1075

EC: ₹2205

एक घंटे पहले पूरा होगा सफर

अत्याधुनिक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, क्षेत्र के लोगों को तेज गति के साथ आराम से यात्रा करने की सुविधा प्रदान करेगी. इससे प्रदेश में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. गुवाहाटी को न्यू जलपाईगुड़ी से जोड़ने वाली यह ट्रेन, इन दो स्थानों को जोड़ने वाली वर्तमान सबसे तेज़ ट्रेन की तुलना में, यात्रा-अवधि में लगभग एक घंटे की बचत करेगी. वंदे भारत 5 घंटे 30 मिनट में इस यात्रा को पूरा करेगी, जबकि वर्तमान सबसे तेज ट्रेन इसी यात्रा को पूरा करने में 6 घंटे 30 मिनट का समय लेती है.

इन प्रोजेक्ट्स को भी किया लॉन्च

प्रधानमंत्री मोदी ने 182 रूट किलोमीटर के नए विद्युतीकृत रेल-खंडों को भी समर्पित किया. इनसे ट्रेनों को तेज गति से चलाने और ट्रेनों की यात्रा-अवधि में कमी लाने के साथ प्रदूषण मुक्त परिवहन की सुविधा प्रदान करने में मदद मिलेगी. इनसे इलेक्ट्रिक लाइन पर चलने वाली ट्रेनें भी मेघालय में प्रवेश करने में सक्षम होंगी.

प्रधानमंत्री असम के लुमडिंग में एक नवनिर्मित डेमू/मेमू शेड का भी उद्घाटन करेंगे. यह नई सुविधा इस क्षेत्र में परिचालित डेमू रेक की देख-रेख करने में सहायक होगी, जिससे बेहतर परिचालन क्षमता हासिल होगी.