Mumbai-New Delhi Rajdhani Express train: राजधानी एक्‍सप्रेस का सफर अब पहले से ज्‍यादा आरामदायकर और सुरक्षित होगा. रेलवे ने एक बड़ी पहल करते हुए राजधानी एक्‍सप्रेस को तेजस के स्‍मार्ट कोचेज से अपग्रेड करना शुरू कर दिया है. इन कोचेज में इंटेलिजेंट सेंसर सिस्‍टम लगे हैं. रेल मंत्रालय ने यह जानकारी दी. रेलवे ने मुंबई-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन (Mumbai-New Delhi Rajdhani Express train) में एडवांस स्मार्ट सुविधाओं से लैस तेजस की गोल्‍डेन कोचेज का इस्‍तेमाल शुरू कर दिया गया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे ने बयान जारी कर बताया कि इस नए कोचेज ने सोमवार, 19 जुलाई, 2021 से अपनी पहली यात्रा शुरू की. पश्चिम रेलवे की सबसे प्रतिष्ठित और प्रीमियम ट्रेनों में से एक ट्रेन नंबर 02951/52 मुंबई-नई दिल्ली राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस के मौजूदा कोचेज को नए तेजस टाइप स्लीपर कोच से बदल दिया गया है.’’ राजधानी एक्सप्रेस के रूप में संचालन के लिए दो तेजस टाइप स्लीपर कोच रैक तैयार कर दी गई हैं. इन दोनों रैक में से, एक रैक में विशेष तेजस स्मार्ट स्लीपर कोच शामिल हैं, जो भारतीय रेल में पेश होने वाली अपनी तरह की पहली ट्रेन है.

नई ट्रेन में स्‍मार्ट फीचर, आरामदायक व सुरक्षित सफर 

यात्रियों के आराम और सुरक्षा को देखते हुए नई ट्रेन स्‍मार्ट फीचर्स से लैंस होंगी. स्‍मार्ट कोच का मकसद इंटेलिजेंट सेंसर-आधारित सिस्टम की मदद से यात्रियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्‍ध कराना है. यह GSM नेटवर्क कनेक्टिविटी के साथ पैसेंजर इन्‍फॉर्मेशन एंड कोच कोच कम्प्यूटिंग यूनिट (PICCU) से लैस है, जो रिमोट सर्वर को रिपोर्ट करता है.

PICCU डब्ल्यूएसपी, CCTV रिकॉर्डिंग, टॉयलेट ऑडर सेंसर, पैनिक स्विच, फायर डिटेक्‍शन एंड अलार्म सिस्टम के साथ इंटीग्रेटेड अन्य वस्तुओं, एयर क्‍वालिटी, चोक फिल्टर सेंसर और एनर्जी मीटर का डेटा रिकॉर्ड करेगा.रेलवे का कहना है कि तेजस स्मार्ट कोच के इस्‍तेमाल से भारतीय रेलवे मकसद भविष्‍य की जरूरतों को ध्‍यान रखकर ट्रेन सफर को डेवलप करना है. लम्बी दूरी की यात्रा के लिए इस आधुनिक तेजस टाइप स्लीपर ट्रेन की शुरुआत यात्रियों के लिए एक बेहतर अनुभव होगा. 

यात्रियों की सेफ्टी का पूरा ख्‍याल 

यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए तेजस स्‍मार्ट कोचेज सीसीटीवी कैमरे से लैस है. हर कोच में 6 कैमरे लगे हैं, जो लाइव रिकॉर्डिंग करते हैं. दिन-रात में इमेज डिडेक्‍ट करने वाले कैमरे हैं, जो कम रोशनी में भी चेहरे पहचान लेते हैं.  कई स्‍मार्ट फीचर हैं, जो यात्रियों की सेफ्टी का पूरा ख्‍याल रखते हैं. जैसेकि पैसेंजर अनाउंसमेंट/पैसेंजर इन्‍फॉर्मेशन सिस्‍टम, डिजिटल डेस्टिनेशन बोर्ड, सिक्‍युरिटी एंड सर्विलांस मॉनिटरिंग, ऑटोमैटिक प्‍लग डोर, फायल अलार्म, डिटेक्‍शन एंड सप्रेशन सिस्‍टम हैं. इसके अलावा मेडिकल या सिक्‍युरिटी इमरजेंसी में टॉक बैक की सुविधा है. तेजस टाइप स्लीपर कोच मॉडर्न कोच फैक्ट्री (एमसीएफ) में बनाए जा रहे हैं, जो धीरे-धीरे भारतीय रेल नेटवर्क पर लम्बी दूरी की प्रीमियम ट्रेनों में लगाए जाएंगे.