Mumbai Goa Vande Bharat: प्रधानमंत्री मोदी कल 3 जून, 2023 को देश को एक और वंदे भारत ट्रेन का तोहफा देंगे. गोवा-मुंबई वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन गोवा के मडगांव रेलवे स्टेशन से किया जाएगा. पीएम मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. यह ट्रेन गोवा-मुंबई रूट पर रफ्तार भरेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोंकण सुरंगों से गुजरी गोवा-मुंबई वंदे भारत; रेल मंत्री ने शेयर किया वीडियो

 

पहले से चल रही तीन वंदे भारत गोवा-मुंबई वंदे भारत के उद्घाटन के बाद देश में कुल वंदे भारत ट्रेन की संख्या 19 हो जाएगी. वहीं मुंबई से चलने वाली यह चौथी और महाराष्ट्र की यह पांचवी वंदे भारत है. मुंबई से पहले से ही तीन वंदे भारत ट्रेन चल रही है, जिसमें मुंबई-गांधीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस, मुंबई-शिरडी वंदे भारत एक्सप्रेस, मुंबई-सोलापुर वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल है. क्या होगी ट्रेन की टाइमिंग? गोवा-मुंबई वंदे भारत ट्रेन में कुल 8 कोच होंगे. यह वंदे भारत बाकी ट्रेनों की तरह हफ्ते में छह दिन चलेगी. यह ट्रेन शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. यह CSMT से सुबह 5:25 बजे रवाना होगी और दोपहर 1.15 बजे गोवा के मडगांव पहुंचेगी. यह मडगांव, गोवा से दोपहर 2.35 बजे प्रस्थान करेगी और रात 10.25 बजे CSMT पहुंचेगी. मुंबई गोवा वंदे भारत ट्रेन मुंबई से चलकर दादर, ठाणे, पनवेल, खेड, रत्नागिरी, कंकावली और थिविम होते हुए ट्रेन गोवा के मडगांव जाएगी. मुंबई-गोवा वंदे भारत एक्सप्रेस टिकट की कीमत अगर आप इस ट्रेन में सफर करना चाहते हैं तो एसी चेयर कार के लिए आपको 1,100 रुपये से 1,600 रुपये किराया लगेगा ओर एक्जीक्यूटिव क्लास के लिए आपको 2,000 रुपये से 2,800 रुपये के बीच देना होगा. क्यों खास है वंदे भारत

  • ट्रेन में ऑटोमेटिक स्लाइट डोर लगे हुए हैं और हर गेट के बाहर ऑटोमेटिक फुट रेस्ट भी है जो स्टेशन आने पर बाहर निकलता है.
  • वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) की सीटें पैसेंजर्स की सुविधा के लिए रीक्लाइनिंग है. वहीं हर सीट के नीचे चार्जिंग प्वाइंट्स भी दिए गए हैं.
  • ट्रेन में पैसेंजर्स के एंटरटेनमेंट का भी पूरा ध्यान रखा गया है. इसके अंदर 32 इंच की टीवी स्क्रीन भी लगी हुई है.
  • वंदे भारत ट्रेन में पैसेंजर्स की सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है. इसमें उन्हें फायर सेंसर, GPS और कैमरे की सुविधा भी मिलती है.
  • किसी भी अनचाहे खतरे से बचाने के लिए वंदे भारत ट्रेन में रेलवे सुरक्षा कवच नाम का सेफ्टी फीचर भी लगाया गया है, जो इसे किसी दूसरे ट्रेन की टक्कर से बचाता है.
  • वंदे भारत ट्रेन एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की ऑपरेशनल स्पीड 160 किमी प्रति घंटा है. इसमें इंटेलिजेंट ब्रेकिंग सिस्टम लगा है, जो कम समय में भी ट्रेन को रोकने में मदद करता है.
  • दिव्यांग पैसेंजर का पूरा ध्यान रखते हुए सीट हैंडल्स पर ब्रेल लिपि में भी सीट नंबर लिखा गया है. वहीं दिव्यांग फ्रेंडली बॉयो टॉयलेट भी लगे हुए हैं.