Railway track in Airport Runway: ट्रेन किसी भी देश की अर्थव्यवस्था और यातायात का एक सबसे अहम अहम साधन है. दुनियाभर में यात्रियों के ट्रेन पकड़ने के लिए रेलवे स्टेशन और प्लेटफॉर्म बनाए जाते हैं. वहीं, एक्सीडेंट से बचाव  फाटक बनाए जाते हैं. लेकिन, क्या आप जानते हैं कि एक ट्रेन ऐसी भी है जो रनवे से होकर गुजरती है. जी हां न्यूजीलैंड के गिस्बोर्न एयरपोर्ट पर आप ये नजारा देख सकते हैं. 

बीचों-बीच बनी है रेल की पटरियां 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्‍यूजीलैंड के गिस्‍बोर्न एयरपोर्ट के रनवे के बीचों-बीच रेल की पटरियां बनी हुई है. यहां पर 6.30 से लेकर 8.30 बजे तक रनवे में कभी रेलगाड़ी तो कभी हवाई जहाज नजर आता है.  ये ट्रेन गिस्बोर्न से मुरीवई तक चलती है. इसका संचालन गिस्बोर्न विंटेज रेलवे द्वारा किया जाता है. कई बार ट्रैक पर ट्रेन और रनवे पर जहाज एक साथ दौड़ते हैं. ऐसी स्थिति में अधिकारियों को काफी परेशानी होती है. इस वजह से दोनों में किसी एक को रोकना पड़ता है.  

एक्सीडेंट से बचने के लिए खास सिस्टम

रेलवे और ट्रेन के बीच टक्कर न हो इसके लिए एक खास सिस्टम बनाया गया है. इसके तहत विमान के आने पर गिस्बोर्न एयरपोर्ट सिग्नल के जरिए ट्रेन को रुकने के लिए कहता है. एयरपोर्ट का रनवे लगभग 1,310 मीटर लंबा है. आपको बता दें कि गिस्बोर्न एयरपोर्ट इकलौता ऐसा एयरपोर्ट नहीं है, जिसके रनवे से ट्रेन गुजरती है. इसके अलावा तस्मानिया स्थित वेयनयार्ड एयरपोर्ट से भी ऐसा होता था. हालांकि, ज्यादा ट्रैफिक के कारण 2005 में इसे बंद कर दिया गया था. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

गिस्बोर्न एयरपोर्ट की बात करें तो यह लगभग 160 हेक्टेयर में फैला हुआ है. इसका रनवे 1,310 मीटर लंबा है. यहां पर से रोजाना 60 घरेलू फ्लाइट्स उड़ान भरती है. इसके अलावा यहां पर हर साल लगभग 15 लाख यात्री अपनी फ्लाइट्स पकड़ते हैं.