Indian Railways: कोरोना संक्रमण के मामले कम होने और यात्रियों की संख्या बढ़ने के बाद रेलवे फिर से कई ट्रेनों को शुरू कर रहा है. वहीं आम लोगों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेलवे भी फिर से पैसेंजर स्पेशल ट्रेनें शुरू कर रहा है. इसी सिलसिले में सोमवार (26 जुलाई, 2021) से 03 जोड़ी मेमू / डेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों को शुरू किया जा रहा है. कोरोना की आशंका को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों से कहा है कि वो कोविड प्रोटोकॉल का पालन जरूर करें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

26 जुलाई से नई ट्रेनें

ट्रेन नंबर 03218 दानापुर-बरौनी मेमू पैसेंजर स्पेशल- यह ट्रेन 26 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक चलेगी.   

ट्रेन नंबर 03217 बरौनी-दानापुर मेमू पैसेंजर स्पेशल- यह ट्रेन 27 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक चलेगी.   

ट्रेन नंबर 03217 पटना- बरौनी मेमू पैसेंजर स्पेशल- यह ट्रेन 26 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक चलेगी.   

ट्रेन नंबर 03284 बरौनी-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल- यह ट्रेन 26 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक चलेगी.   

ट्रेन नंबर 03672 सासाराम-आरा डेमू पैसेंजर स्पेशल- यह ट्रेन 26 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक चलेगी.   

ट्रेन नंबर 03673 आरा-सासाराम डेमू पैसेंजर स्पेशल- यह ट्रेन 26 जुलाई, 2021 से अगले आदेश तक चलेगी.   

बढ़ाया गया ट्रेन का परिचालन

समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर के रास्ते बरौनी और ग्वालियर के बीच चलाई जा रही 04185/04186 स्पेशल ट्रेन अब 01 दिसबंर 2021 तक चलाई जाएगी.

ट्रेन नंबर 04185 ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल- यह ट्रेन रोज 1 अगस्त 2021 से 30 नवंबर 2021 तक चलेगी.

ट्रेन नंबर 0418 बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस स्पेशल- यह ट्रेन रोज 2 अगस्त 2021 से 1 दिसंबर 2021 तक चलेगी.

दरभंगा-अमृतसर के बीच स्पेशल ट्रेन

यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, नरकटियागंज के रास्ते दरभंगा और अमृतसर के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी.

ट्रेन नंबर 05281 दरभंगा से अमृतसर 27.07.2021 और 03.08.2021 को चलेगी.

ट्रेन नंबर 05282 अमृतसर से दरभंगा 29.07.2021 और 05.08.2021 को चलेगी.

यह ट्रेन रास्ते में लहेरियासराय, समस्तीपुर जंक्शन, कर्पूरी ग्राम, ढोली, मुजफ्फरपुर जंक्शन, मोतीपुर, मेहसी, चकिया, पीपरा, बापूधाम मोतिहारी, सगौली जंक्शन, बेतिया, चनपटिया, नरकटियागंज जंक्शन, हरिनगर, बगहा और गोरखपुर में रुकेगी.     

Zee Business Hindi Live यहां देखें