Earn money with Indian railways: अगर आप अपना खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं, तो आपके पास एक शानदार मौका आया है. शायद ही आप जानते होंगे कि IRCTC से टिकट बुक कराने के अलावा उससे कमाई भी की जा सकती है. लेकिन ये सच्चाई है...रेलवे ऐसा मौका सभी को देता है. रेलवे के साथ आप अपना अच्छा खासा बिजनेस शुरू कर सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं सिर्फ रेलवे की टिकट सेल करनी होगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्‍म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC) रेल ट्रेवल सर्विस एजेंट (RTSA) को अपॉइंट करता है. जो एजेंट्स इंट्रस्टेड हैं, वो अपने शहर में ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग कर सकते हैं, जिसके बदले उन्‍हें काफी अच्छी अमाउंट में कमीशन दिया जाता है. इसके लिए अप्लाई करने का तरीका भी काफी अच्छा है. बस कुछ स्टेप्स में बताते हैं, कैसे करें इसे फॉलो.

RTSA एजेंट कौन होते हैं?

IRCTC के कुछ अथोराइज्ड एजेंट (Authorised Agents) को शहर-शहर में अपाइंट किया जाता है. ये सभी एजेंट्स अपने शहर में ही रहकर IRCTC की वेबसाइट पर जाकर लॉग इन कर टिकट को बुक कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें रेलवे की तरफ से एक अलग से आईडी दी जाती है. (How to earn Money) दरअसल टिकट बुकिंग के बदल में उन्हें कमीशन दिया जाता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

कितना आता है खर्च?

रेल ट्रैवल सर्विस एजेंट (Rail Travel Service Agent) बनने के लिए आपको पहली बार 20 हजार रुपए जमा कराने होंगे, जिसमें से सिक्योरिटी के तौर पर 20 हजार रुपए जमा किए जाएंगे, जो बाद में रिफंडेबल होंगे. 20 हजार रुपए का IRCTC के नाम पर डिमांड ड्राफ्ट (Demand Draft) बनवाना होगा. एजेंट रिन्यूअल के तौर पर हर साल 5000 रुपए देने होंगे.

बिजनेस शुरू करने के लिए क्या करना होगा?

रेल ट्रैवल सर्विस एजेंट बनने के लिए क्‍लास पर्सनल डिजिटल सर्टिफिकेट (Class Personal Digital Certificate) लेना होगा. यह सर्टिफिकेट किसी भी इंडियन सर्टिफाइंग अथॉरिटी से मिल जाएगा.

IRCTC एजेंट को कितना मिलता है कमीशन?

IRCTC ने एजेंट्स का कमीशन रेट तय किया हुआ है. रेल ट्रैवल सर्विस एजेंसी के तौर पर कमीशन लिया जा सकता है. टिकट बुकिंग के दौरान आप स्लिपर क्‍लास की टिकट पर अधिकतम 30 रुपए और एसी टिकट पर अधिकम 60 रुपए प्रति टिकट कस्‍टमर्स से वसूल सकते हैं. जो कि टिकट की कीमत से एक्स्ट्रा चार्ज होगा. इसमें सर्विस टैक्‍स अलग होगा.

एजेंट बनने के लिए कैसे करें अप्‍लाई?

  • रेलवे का अधिकृत एजेंट बनने के लिए आपको 100 रुपए के स्‍टाम्‍प पेपर पर एग्रीमेंट बनवाना होगा. 
  • IRCTC के नाम पर 20 हजार रुपए का डिमांड ड्राफ्ट तैयार कराना होगा. 
  • आईआरसीटीसी का रजिस्‍ट्रेशन फॉर्म भर उसकी कॉपी लगानी होगी. 
  • क्‍लास थर्ड पसर्नल डिजिटल सर्टिफिकेट भी लेना होगा. 
  • संबंधित जोनल रेलवे से भी लैटर लेना होगा. 
  • पैन कार्ड, पिछले सालों की इनकम टैक्‍स रिटर्न और एड्रेस प्रूफ देना होगा.
  • रजिस्‍ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.