मेट्रो ट्रेन की सवारी आप भी करते हैं और दिल्ली में रहते हैं तो आपके लिए एक जरूरी खबर है. दिल्ली मेट्रो की सेवा रविवार सुबह 9:30 बजे तक द्वारका (Dwarka) और जनकपुरी वेस्ट (Janakpuri West) के बीच ब्लू लाइन पर बाधित रहेगा. इन दोनों स्टेशनों के बीच सुबह 9:30 बजे तक ट्रेनें नहीं चलेंगी. ऐसे में अगर आपको इन स्टेशन से उस दिन सफर करना है तो आपको आने-जाने के लिए दूसरा ऑप्शन तलाशना पड़ेगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DMRC ने दी है जानकारी (DMRC has given information)

इन दोनों स्टेशनों के बीच ट्रेनों को लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी शेयर की है. हालांकि इसमें यह भी कहा गया है कि जनकपुरी वेस्ट से नोएडा इलेक्ट्रॉनिक सिटी और वैशाली-द्वारका से द्वारका सेक्टर-21 की ओर जाने वाली ट्रेनों की शॉर्ट लूपिंग की गई है. ये ट्रेन टाइम टेबल के मुताबिक चलेंगी. ट्वीट में डीएमआरसी ने वजह बताते हुए लिखा है कि इस रूट पर मेंटेनेंस का काम चल रहा है, इस वजह से मेट्रो (Metro) नहीं चलाई जाएगी. यात्रियों को इस दौरान दूसरा ऑप्शन अपनाने की रिक्वेस्ट की गई है.

येलो लाइन भी रहा था प्रभावित (Yellow line was also affected)

द्वारका (Dwarka) और जनकपुरी वेस्ट (Janakpuri West) के बीच ब्लू लाइन पर मेट्रो के बाधित रहने की खबर से पहले बीते 1 फरवरी को भी मेंटेनेंस के चलते दो घंटों के लिए येलो लाइन पर समयपुर बादली (Samaypur Badli) और  जहांगीरपुरी से हुडा सिटी सेंटर (Huda City Center) के बीच मेट्रो बंद कर दी गई थी. इस फैसले में हुडा सिटी सेंटर से समयपुर बादली की तरफ जाने वाली मेट्रो विश्वविद्यालय स्टेशन से वापस होने के निर्देश जारी किए गए थे. 

मेट्रो गाइडलाइन को फॉलो करने की अपील (Appeal to follow metro guidelines)

 डीएमआरसी पैसेंजर्स से कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए पहले से ज्यादा सतर्क रहने के लिए कहा है. दिल्ली मेट्रो ने कहा है कि हमने आपकी सुरक्षित यात्रा के लिए सभी ठोस कदम उठाए हैं. आपसे अपील है कि सुरक्षित सफर के लिए मेट्रो दिशानिर्देशों का पालन करें. हमेशा मास्क पहने रहें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.