DMRC Diwali service update: आज दिवाली (Diwali 2021) है तो ऐसे में दिल्ली और एनसीआर (Delhi-NCR) के लोगों के लिए मेट्रो अपडेट लेना जरूरी है. दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने आज की आखिरी मेट्रो (Last metro on 4 november 2021) की टाइमिंग जारी की है. अगर आप आज मेट्रो (METRO) से कहीं जाने की प्लानिंग कर चुके हैं तो लौटने की टाइमिंग अभी नोट कर लीजिए. आपको रात में असुविधा नहीं होगी. बाकी आज दिन भर पहले की तरह ही मेट्रो अपनी सेवा देती रहेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कितने बजे चलेगी लास्ट मेट्रो

डीएमआरसी (Delhi Metro Rail Corporation) के मुताबिक, दिवाली की रात (4 नवंबर 2021) आखिरी मेट्रो ट्रेन ग्रीन लाइन को छोड़कर सभी मेट्रो लाइन के टर्मिनल स्टेशन से रात 10 बजे चलेगी. ग्रीन लाइन की अलग टाइमिंग डीएमआरसी ने जारी की है. ग्रीन लाइन की निम्न सेक्शन पर इस समय मिलेगी आखिरी ट्रेन:

सेक्शन            आखिरी मेट्रो की टाइमिंग

ब्रिगेडियर होशियार सिंह-इंद्रलोक -  रात 9:00 बजे

ब्रिगेडियर होशियार सिंह-कीर्ति नगर - रात 9:10 बजे

इंद्रलोक-ब्रिगेडियर होशियार सिंह - रात 9:30 बजे

कीर्ति नगर-ब्रिगेडियर होशियार सिंह - रात 9:30 बजे

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

दिल्ली मेट्रो ने पैसेंजर्स से सफर के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है. डीएमआरसी ने दिवाली के दिन के लिए  ट्रेन सेवाओं के लिए विशेष तैयारी कर रखी है. लोगों को कोई असुविधा न हो, इसका खास ख्याल रखा गया है.