Festive Special Trains: दिवाली और छठ जैसे बड़े त्योहारों पर भारी संख्या में लोग ट्रेनों से अपने घर जाते हैं. ऐसे में ट्रेनों में आम समय के मुकाबले कई गुना तक भीड़ बढ़ जाती है. पैसेंजर्स को इस समस्या से राहत देने के लिए रेलवे लगातार फेस्टव स्पेशल ट्रेनों को चलाती है. जिससे उन्हें कंफर्म सीट मिलने में कोई प्रॉब्लम न हो. ऐसे ही सेंट्रल रेलवे (Central Railway) ने बताया कि वो 16 फेस्टिव स्पेशल ट्रेन चलाने वाली है. आइए जानते हैं इन फेस्टिव स्पेशल ट्रेनों का पूरा रूट और शेड्यूल.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेंट्रल रेलवे ने एक प्रेस रिलीज में बताया कि रेलवे नीचे दिए गए विवरण के अनुसार यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए मुंबई और हजूर साहिब नांदेड़ के बीच 16 त्योहार विशेष ट्रेन सेवा चलाएगा.

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हजूर साहिब नांदेड़ स्पेशल (8 सर्विस)

 07427 स्पेशल दिनांक 24.10.2023 से 14.11.2023 (4 ट्रिप) तक प्रत्येक मंगलवार को 16.40 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी और अगले दिन 09.30 बजे हजूर साहिब नांदेड़ पहुंचेगी.

 07426 स्पेशल दिनांक 23.10.2023 से 13.11.2023 (4 ट्रिप) तक प्रत्येक सोमवार को 21.15 बजे हजूर साहिब नांदेड़ से रवाना होगी और अगले दिन 13.30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.

ये ट्रेन रास्ते में कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, चालीसगांव, भुसावल, मलकापुर, अकोला, वाशिम, हिंगोली, बासमत और पूर्णा रूकेगी. जिसमें एक फर्स्ट एसी, एक एसी 2 टियर, 6 एसी-3 टियर, 9 स्लीपर क्लास, 2 जनरल सेकेंड क्लास और 2 जेनरेटर वैन = 21 एलएचबी कोच लगे होंगे. 

 

लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हजूर साहिब नांदेड़ स्पेशल (8 सर्विस)

 07429 स्पेशल दिनांक 26.10.2023 से 16.11.2023 (4 ट्रिप) तक प्रत्येक गुरुवार को 16.55 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस से रवाना होगी और अगले दिन 09.00 बजे हजूर साहिब नांदेड़ पहुंचेगी.

 07428 स्पेशल दिनांक 25.10.2023 से 15.11..2023 (4 ट्रिप) तक प्रत्येक बुधवार को 21.15 बजे हजूर साहिब नांदेड़ से रवाना होगी और अगले दिन 13.00 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.

ये ट्रेन रास्ते में कल्याण, इगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड, भुसावल, मलकापुर, अकोला, वाशिम, हिंगोली, बासमत और पूर्णा पर रूकेगी. जिसमें 13 एसी-3 टियर, 6 स्लीपर क्लास, दो जेनरेटर वैन = 21 एलएचबी कोच लगे होंगे. 

कहां से होगी बुकिंग

विशेष ट्रेन संख्या 07427 और 07429 के लिए विशेष शुल्क पर बुकिंग दिनांक 22.10.2023 से सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर शुरू होगी. उपरोक्त स्पेशल ट्रेनों के ठहराव एवं समय की विस्तृत जानकारी के लिए कृपया www.enquiry. Indianrail.gov.in पर जाएँ या NTES ऐप डाउनलोड करें.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें