कोरोना काल में लगे कड़े लॉकडाउन का खामियाजा सबसे ज्यादा मुंबई की लोक ट्रेनों को लगा है. इसी कड़ी में वसई रोड से दीवा - पनवेल सेक्शन पर चलनेवाली लोकल EMU ट्रेन को बंद कर दिया गया था. लेकिन अब काबू होते हालातों को देखते हुए एक बार फिर इस ट्रेन को शुरू किया रहा है. रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ये ट्रेन एक बार फिर शुक्रवार को पटरियों पर लौट आएगी. इस खबर से ट्रेन के यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है.  

कोविड प्रोटोकॉल लागू रहेगा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रेलवे ने मुंबई मंडल पर 24 सितंबर 2021 से वसई रोड-दिवा-पनवेल सेक्शन पर शुरू करने का फैसला लिया गया है. मुंबई मंडल पर इस EMU सबअर्ब सर्विस को राज्य की मौजूदा कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत मेमू सर्विस के लिए टिकट और पास लेने पर लागू रहेगा.

पहले लॉकडाउन से है बंद

बता दें कि ये मेमू ट्रेन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले लॉकडाउन की घोषणा के दौरान ही बंद कर दिया गया था. पीएम मोदी ने 22 मार्च को लॉकडाउन की घोषणा की थी और इससे एक दिन पहले यानी 21 मार्च को इस ट्रेन की रात आठ बजे की आखरी फेरी चलाकर इसकी सेवाएं बंद कर दी गई थी. लेकिन इस रूट पर यात्री काफी होने से लोग इसे दोबारा शुरू करने की मांग लंबे समय से की जा रही थी.

क्या है देखें पूरा शिड्यूल

  • मुंबई के सेंट्रल रेलवे की ओर से जारी प्रेस नोट के मुताबिक दिवा-वसई रोड सेक्शन पर EMU नंबर 61002 मेमू दिवा से सुबह 05.49 बजे रवाना होगी और 06.45 बजे वसई रोड पहुंचेगी. इसी तरह 61003 मेमू सेवा वसई रोड से 09.50 बजे छूटेगी और 10.50 बजे दिवा पहुंचेगी. 61004 मेमू सर्विस दिवा से 11.30 बजे रवाना होगी और 12.30 बजे वसई रोड पहुंचेगी. 61005 मेमू सेवा वसई रोड से 12.55 बजे प्रस्थान करेगी और 13.55 बजे दिवा पहुंचेगी.
  • 61006 मेमू सर्विस दिवा से 14.33 बजे प्रस्थान करेगी और 15.25 बजे वसई रोड पहुंचेगी. 61007 मेमू सेवा वसई रोड से 15.55 बजे रवाना होगी और 16.55 बजे दिवा पहुंचेगी. 61008 मेमू सर्विस दिवा से 17.55 बजे छूटेगी और 18.55 बजे वसई रोड पहुंचेगी. 61009 मेमू सेवा वसई रोड से शाम 7.15 बजे प्रस्थान करेगी और 20.07 बजे दिवा पहुंचेगी.
  • शनिवार और रविवार को छोड़ पनवेल-दिवा-वसई रोड सेक्शन पर मेमू सेवाएं चलाईं जाएंगी. परिचालन के तहत 61016 मेमू सेवा पनवेल से  सुबह 8.25 बजे निकलेगी करेगी और 09.10 बजे दिवा पहुंचेगी. 61017 मेमू सेवा दिवा से 09.25 बजे प्रस्थान करेगी और 10.05 बजे पनवेल पहुंचेगी.
  • पनवेल से 61018 मेमू सेवा 10.30 बजे रवाना होगी और 11.10 बजे दिवा पहुंचेगी. 61019 मेमू सर्विस 11.20 बजे दिवा से चलेगी और 12.01 बजे पनवेल पहुंचेगी. 61020 मेमू सेवा 12.10 बजे पनवेल से प्रस्थान करेगी और 12.50 बजे दिवा पहुंचेगी. 61022 मेमू सर्विस 16.25 बजे दिवा से प्रस्थान करेगी और 17.25 बजे वसई रोड पहुंचेगी. 61021 मेमू सर्विस 17.35 बजे वसई रोड से प्रस्थान करेगी और 18.35 बजे दिवा पहुंचेगी. 61015 मेमू सेवा 18.45 बजे दिवा से प्रस्थान करेगी और 19.25 बजे पनवेल पहुंचेगी.
  •