दिल्ली में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले के चलते सरकार ने टेस्टिंग को बढ़ाने का ऐलान किया है. इसी बीच उत्तर रेलवे (Northern Railway) के सेंट्रल हॉस्पिटल में भी COVID - 19 की टेस्टिंग की सुविधा शुरू कर दी गई है. यहां मौजूद मॉलिकुलर बॉयोलॉजी की लैब को ICMR और दिल्ली सरकार की ओर से कोरोना संक्रमित मरीजों के सैंपल टेस्ट करने की अनुमति दे दी है. ICMR के पोटल पर भी इस लैब की जानकारी डाल दी गई है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक दिन में टेस्ट होंगे 300 सैंपल

रेलवे के सेंट्रल हॉस्पिटल की इस लैब को CBNAAT क्लास की लैब बताया गया है. रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस लैब में बेहद आधुनिक सिस्टम GENEXPERT-XVI (CBNAAT) और  TRUELAB   QUATTRO (TRUNAT) System लगाए गए हैं. GENEXPERT-XVI (CBNAAT) के जरिए एक बार में 16 सैंपल टेस्ट किए जा सकते हैं जिनका रिजल्ट दो घंटे में आ जाएगा. दोनों सिस्टम एक दिन में 300 सैम्पल टेस्ट करने की क्षमता रखते हैं.  

आसान होगी कोरोना से लड़ाई

रेलवे अस्पताल में इस सुविधा के शुरू होने से कोरोना महामारी में लड़ाई आसान हो सकेगी.  साथ ही महामारी के बीच जरूरी सेवा के तहत काम कर रहे रेल कर्मचारियों को भी काफी राहत मिलेगी. रेलवे हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों के लिए अलग से वॉर्ड भी बनाया गया है.  

 

दिल्ली को 500 आइसोलेशन कोच दिए गए

दिल्ली में कोरोना से संक्रमित मरीजों के लिए बेड की कमी को देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने तुरंत 500 रेल कोच दिल्ली को देने का निर्णय लिया है. इन रेलवे कोच से न सिर्फ दिल्ली में 8000 बेड बढ़ेंगे बल्कि यह कोच कोरोना संक्रमण से लड़ने के लिए सभी सुविधाओं से लेस होंगे. ये जानकारी रविवार को बैठक के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके दी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

दिल्ली में टेस्टिंग होगी दो गुनी

दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने अगले दो दिन में कोरोना की टेस्टिंग को बढ़ाकर दो गुना करने का ऐलान किया है. वहीं 6 दिन बाद टेस्टिंग को बढ़ाकर तीन गुना कर दिया जाएगा. दिल्ली के छोटे अस्पतालों को दिशा-निर्देश देने के लिए एम्स में हेल्पलाइन नंबर शुरू की जा रही है. इस नंबर पर सीनियर डॉक्टर्स की कमेटी सलाह देगी.