दिल्ली मेट्रो रेल कॉपोर्रेशन (DMRC) ने प्योर प्ले क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले भारत के सबसे बड़े बैंक एसबीआई कार्ड की मदद से 'दिल्ली मेट्रो-एसबीआई कार्ड' (Delhi Metro-SBI Card) की शुरूआत की. यह बहुउद्देश्यीय कार्ड दिल्ली मेट्रो के यात्रियों के लिए कई मामलों में फायदेमंद होगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'दिल्ली मेट्रो-एसबीआई कार्ड' संयुक्त रूप से डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. मंगू सिंह (Dr Mangu Singh) और एसबीआई कार्ड के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ अश्विनी कुमार तिवारी द्वारा जारी किया गया. 

ऑटो टॉप-अप सुविधा

इस कार्ड की खासियत ये है कि जब कार्ड में 100 रुपये से कम राशि बचेगी तो यूजर्स इस कार्ड को ऑटो टॉप-अप सुविधा के साथ एक स्मार्ट कार्ड के रूप में इस्तेमाल कर सकेंगे.

 

क्रेडिट कार्ड सुविधा से कार्ड में यूजर के लिंक हुए कार्ड या बैंक खाते से 200 रुपये की टॉप-अप वैल्यू का रीचार्ज खुद हो जाएगा. इसके अलावा यह कॉम्बो कार्ड सभी नियमित क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शंस के लिए भी उपयोग किया जा सकेगा.

डिजिटल अभियान

डीएमआरसी (DMRC) एमडी डॉ. मंगू सिंह ने कहा कि यह प्रयास दिल्ली मेट्रो के यात्रियों के लिए कैशलेस ट्रांजेक्शंस को बढ़ावा देने के डिजिटल अभियान के समर्थन में डीएमआरसी की उस प्रतिबद्धता के मुताबिक है, जो आज के समय में सोशल डिस्टेंसिंग जीवन का एक हिस्सा बन गई है. उन्होंने कहा कि इस महामारी के समय में मेट्रो यात्रा को सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से 'दिल्ली मेट्रो-एसबीआई कार्ड' एक अनिवार्य साधन के रूप में काम करेगा.

इस अवसर पर एसबीआई कार्ड (SBI Card) के सीईओ अश्विनी कुमार तिवारी (Ashwini Kumar Tewari) ने कहा कि दिल्ली मेट्रो एसबीआई कार्ड से हम एक शानदार वैल्यू वाला प्रस्ताव बाजार में ला रहे हैं. इस कार्ड से मेट्रो के लाखों यात्रियों को दैनिक यात्रा के लिए एक अच्छा अवसर मिलेगा साथ ही वे अपनी रोजमर्रा की खरीदारी में रिवार्ड भी पा सकेंगे.

इस कार्ड के लिए 100 मेट्रो स्टेशनों पर कियोस्क लगाने के लिए डीएमआरसी के साथ समझौता किया है. मुसाफिर मेट्रो स्टेशनों पर ही दिल्ली मेट्रो-एसबीआई कार्ड के लिए आवेदन के साथ-साथ एसबीआई कार्ड पोर्टल के ई-एप्लाई प्लेटफार्म पर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकेंगे.

पिछले कुछ समय में डीएमआरसी ने मेट्रो स्टेशनों (Metro Station) पर स्मार्ट कार्ड (sMART cARD) या टोकनों की बिक्री के लिए लगने वाली लाइनों से बचने तथा समय की बचत के मकसद से कई अन्य उपायों की शुरूआत भी की है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इनमें टीवीएम के माध्यम से स्मार्ट कार्ड का टॉप-अप करने, अन्य बैंकों के साथ मिलकर मेट्रो कॉम्बो कार्ड की शुरूआत, स्टेशनों पर क्रेडिट या डेबिट कार्ड ट्रांजेक्शन सुविधा का उपयोग करके नेट-बैंकिंग, मोबाइल वॉलेट वगैरह के ऑप्शन शामिल हैं.