आखिरकार इतने लंबे समय के बाद यात्रियों के लिए आज से मेट्रों सेवा शुरू की गई है. दिल्ली मेट्रो ने COVID-19 महामारी के कारण पांच महीने से भी ज्यादा समय तक बंद रहने के बाद, आज फिलहाल सिर्फ येलो लाइन (समयपुर बादली से हुडा सिटी सेंटर) पर ही ट्रेनों को चलाना शुरू किया है.मेट्रो ने यात्रियों से अपील की है कि वह संक्रमण से बचने के लिए उठाए जा रहे कदमों का पालन करें.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DMRC ने एक ट्वीट किया साथ ही  HUDA सिटी सेंटर को छोड़ने वाली पहली ट्रेन का वीडियो क्लिप पोस्ट किया, "हम अपने रास्ते पर हैं. हमें आपकी यात्रा को देखे हुए 169 दिन हो चुके हैं और यदि यह केवल आवश्यक है तो #MetroBackOnTrack पर यात्रा करें."

दिल्ली मेट्रो की टाइमिंग

अधिकारियों के अनुसार, ट्रेनें चार घंटे के बैच में चलेंगी. जिनके टाइमिंग्स है सुबह 7-11 और शाम 4-8 बजे तक. ट्रेन की सभी सेवाएं कड़ी सुरक्षा और सोशल डिस्टेंसिंग उपायों के साथ फिर से शुरू हुईं. डीएमआरसी के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, पहली ट्रेनें समयापुर बादली स्टेशन से हुडा सिटी सेंटर स्टेशन तक और साथ ही हुडा सिटी सेंटर से समयापुर बादली के लिए रवाना हुईं.

दिल्ली मेट्रो में प्रवेश के नियम

DMRC के अनुसार, शुरू में यात्रियों के प्रवेश और निकास को केवल प्रत्येक स्टेशन पर एक या दो पहचाने गए फाटकों के माध्यम से अनुमति दी जाएगी. सभी स्टेशन पर ऐसे सभी चिह्नित गेट नंबरों की लिस्ट दिल्ली मेट्रो की वेबसाइट और पब्लिक सूचना के लिए DMRC के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल (ट्विटर और फेसबुक - @ officialDMRC) पर उपलब्ध है.

स्टेशनों / ट्रेनों में प्रवेश के दौरान और पूरी यात्रा के दौरान सभी यात्रियों के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा. साथ ही यात्रियों को स्वास्थ्य की स्थिति को अपडेट करने के लिए 'आरोग्य सेतु ऐप' का इस्तेमाल जरूरी होगा.

सभी यात्रियों को एंट्री / फ्रिस्किंग पॉइंट पर ही थर्मल स्क्रीनिंग और हैंड सैनिटेशन से गुजरना होगा. थर्मल स्क्रीनिंग ''थर्मल गन'' से मैन्युअल रूप से की जाएगी. कोविड -19 के तापमान या संकेत वाले यात्रियों को यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उन्हें पास के ही मेडिकल सेंटर को रिपोर्ट करने के लिए निर्देशित किया जाएगा.

दिल्ली मेट्रो के दिशा-निर्देश

मेट्रो के अंदर, यात्रियों को केवल ट्रेन या स्टैंड में ऑल्टरनेटिव सीटों पर बैठने की अनुमति होगी, जिससे चलते सोशल दूरी बनी रहे. सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए ऑल्टरनेटिव सीटों पर ‘Do not sit here’ के स्टिकर भी लगाए गए हैं.

हर स्टेशन पर ट्रेनों का स्टॉपेज टाइम 10 सेकंड (पहले 10-15 सेकंड से 20-25 सेकंड तक) बढ़ाया जाएगा, ताकि यात्रियों को बोर्ड और अलाइट के लिए पर्याप्त समय मिल सके. इंटरचेंज स्टेशनों पर, ट्रेनों का स्टॉपेज टाइम 20 सेकंड (पहले 35-40 सेकंड से 55-60 सेकंड तक) तक बढ़ाया जाएगा.

दिल्ली मेट्रो की टिकटिंग सिस्टम

यात्रियों को पता होना चाहिए कि लगातार टच/ हैंडलिंग के माध्यम से वायरस के ट्रांसमिशन को रोकने के लिए यात्रा के लिए टोकन की अनुमति नहीं होगी.  केवल स्मार्ट कार्ड होल्डर्स (एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर क्यूआर कोड यूजर्स सहित) को यात्रा करने की अनुमति दी जाएगी, जो ह्यूमन इंटरफ़ेस से आसानी से बचने के तरीकों की संख्या से डिजिटल रूप से रिचार्ज किया जा सकता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

टिकट वेंडिंग मशीनों (टीवीएम) या कस्टमर केयर सेंटर में स्मार्ट कार्ड का रिचार्ज केवल कैशलेस मोड (डेबिट / क्रेडिट / भारत क्यूआर कोड आदि) के माध्यम से होगा. TVMs कैश  नकद स्वीकार नहीं करेंगे. नए स्मार्ट कार्ड केवल कैशलेस मोड (डेबिट / क्रेडिट कार्ड / भारत क्यूआर कोड) के माध्यम कसटमर केयर सेंटर या टिकट काउंटरों पर खरीदे जा सकते हैं.