दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने यमुना एक्‍सप्रेस वे इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट अथॉरिटी (YEIDA) के सामने नए रूट पर मेट्रो ट्रेन दौड़ाने का प्‍लान पेश किया है. इसमें पहले चरण में करीब 35 किमी की मेट्रो लाइन बिछाई जाएगी. इससे जेवर एयरपोर्ट तक की कनेक्टिविटी हो जाएगी. यह मेट्रो ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-2 से होकर गुजरेगी. इसमें 32.27 किमी की लाइन एलिवेटेड होगी और बाकी अंडरग्राउंड. इस कॉरिडोर में 24 स्‍टेशन बनेंगे. जबकि, 1 अंडरग्राउंड स्‍टेशन होगा. डीएमआरसी के मुताबिक इसमें 7000 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कब से चलना होगी शुरू

डीएमआरसी के मुताबिक अगर सबकुछ ठीक रहा तो 2025 तक जेवर एयरपोर्ट तक मेट्रो दौड़ने लगेगी. अधिकारियों ने बताया कि यमुना अथॉरिटी ने प्‍लान में कुछ बदलाव सुझाए हैं. इसमें 2023 तक मेट्रो लाइन बिछाने की डेडलाइन का भी जिक्र है. इसे लेकर एक और बैठक बाद में होगी. इसमें यमुना एक्‍सप्रेसवे अथॉरिटी और डीएमआरसी के साथ-साथ अन्‍य एजेंसियों के अफसर भी शामिल होंगे. इसके बाद प्‍लान राज्‍य सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजा जाएगा.

डीएमआरसी ने मसौदा पेश किया

टाइम्‍स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक डीएमआरसी के GM बीसी शर्मा और अन्‍य सदस्‍यों ने यह मसौदा पेश किया था. इसमें जेवर एयरपोर्ट को एक्‍वा लाइन के साथ वाया नॉलेज पार्क 2 जोड़ने की बात कही गई है.

2023 में शुरू होगा एयरपोर्ट

यमुना एक्‍सप्रेस वे अथॉरिटी का कहना है कि चूंकि जेवर एयरपोर्ट के शुरू होने की डेडलाइन 2023 है, इसलिए मेट्रो शुरू करने की अंतिम तारीख 2025 नहीं होनी चाहिए. जेवर एयरपोर्ट के शुरू होने के पहले मेट्रो चल जानी चाहिए.

ये सेक्‍टर होंगे कवर

परी चौक से जेवर के बीच मेट्रो चलाने का मकसद यह भी है कि हरेक सेक्‍टर के बाशिंदे इसका लाभ ले सकें. मसलन सेक्‍टर 17, 17A, 18, 20, 21, 22D, 22E, 28 और 29 के निवासियों को मेट्रो का फायदा मिले. इसलिए हरेक सेक्‍टर में 1-1 स्‍टेशन बनाया जाएगा.