Train delayed List: घने कोहरे के कारण दिल्ली हवाईअड्डे को देरी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे (घरेलू और अंतरराष्ट्रीय) आगमन और प्रस्थान दोनों सहित लगभग 110 उड़ानें प्रभावित हो रही हैं. दिल्ली एयरपोर्ट के पोस्ट के अनुसार, घना कोहरे की वजह से कई फ्लाइट देरी से चल रही है. इसके साथ ही अगर आप ट्रेन से सफर कर रहे हैं तो घर से निकलने से पहले एक बार कैंसिल और देरी से चलने वाले ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लें.  दिल्ली एयरपोर्ट के पोस्ट के अनुसार, 7.30 बजे तक दिल्ली आने जाने वाली लगभग 38 फ्लाइट देरी से चल रही है. इसके साथ ही कोहरे की वजह से 25 ट्रेन लेट है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

घर से निकलने से पहले चेक करें फ्लाइट स्टेटस

इसके साथ ही दिल्ली में खराब मौसम के कारण सभी प्रस्थान/आगमन और उनकी परिणामी उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं. यात्रियों से अनुरोध है कि वे http://bit.ly/2tG9xBx के माध्यम से अपनी उड़ान की स्थिति की जांच करते रहें.

कोहरे की वजह से 25 ट्रेन लेट

  • कोहरे की वजह से देशभर में कई ट्रेनें लेट हैं. जिनमें दिल्ली से चलने वाली ट्रेन नंबर 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस 5 घंटे देरी से चल रही है.  
  •  ट्रेन नंबर 12303 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस 05 घंटे 9 मिनट लेट है.
  •  ट्रेन नंबर 12451 कानपुर-नई दिल्ली श्रम शक्ति एक्सप्रेस 3 घंटे 30 मिनट लेट है.
  •  ट्रेन नंबर 12275 प्रयागराज-नई दिल्ली हमसफर एक्सप्रेस 04 घंटे 15 मिनट लेट है.
  •  ट्रेन नंबर 12553 वैशाली एसएफ एक्सप्रेस 4 घंटे 10 मिनट देरी से चल रही है.
  •  ट्रेन नंबर 12427 रीवा-आनंद विहार टर्मिनल एसएफ एक्सप्रेस 04 घंटे 58 मिनट देरी से चल रही है.
  •  ट्रेन नंबर 12417 प्रयागराज एक्सप्रेस 03 घंटे 40 मिनट देरी से चल रही है.
  •  ट्रेन नंबर 12225 आजमगढ़-दिल्ली जंक्शन कैफियत एक्सप्रेस 06:28 मिनट लेट है.
  •  ट्रेन नंबर 12367 भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल विक्रमशिला एक्सप्रेस 03 घंटे 12 मिनट लेट है.
  •  ट्रेन नंबर 12393 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 03 घंटे 14 मिनट देरी से चल रही है.
  •  ट्रेन नंबर 12559 शिवगंगा एक्सप्रेस 02 घंटे 38 मिनट देरी से चल रही है.
  •  ट्रेन नंबर  12301 हावड़ा-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 03 घंटे 12 मिनट लेट है.
  •  ट्रेन नंबर 12423 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी 04 घंटे 11 मिनट देरी से चल रही है.
  •  ट्रेन नंबर 12823 दुर्ग-हजरत निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 04 घंटे 31 मिनट लेट है.
  •  ट्रेन नंबर  12313 सियालदह - नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 02 बजे 32 मिनट देरी से चल रही है.
  •  ट्रेन नंबर  12779 वास्को-डी-गामा-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 02 घंटा 47 मिनट लेट है.
  •  ट्रेन नंबर 12615 चेन्नई-नई दिल्ली ग्रैंड ट्रंक एक्सप्रेस 04 घंटे 40 मिनट देरी से चल रही है.
  •  ट्रेन नंबर  12263 पुणे-हजरत निजामुद्दीन एसी दुरंतो एक्सप्रेस 02 घंटे 10 मिनट लेट है.
  •  ट्रेन नंबर 12621 एमजीआर चेन्नई सेंट्रल - नई दिल्ली तमिलनाडु एक्सप्रेस 04 घंटे 5 मिनट देरी से चल रही है.
  •  ट्रेन नंबर 12723 हैदराबाद-नई दिल्ली तेलंगाना 03 घंटे 6 मिनट लेट है.
  •  ट्रेन नंबर 12155 हबीबगंज-नई दिल्ली भोपाल एक्सप्रेस 3 घंटे 22 मिनट देरी से चल रही है.
  •  ट्रेन नंबर 11841 खजुराहो-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस 06 घंटे 10  मिनट लेट है.
  •  ट्रेन नंबर 12426 जम्मू तवी - नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 02 घंटे 58 मिनट देरी से चल रही है.
  •  ट्रेन नंबर 11078 झेलम एक्सप्रेस 02 घंटे 58 मिनट लेट है.
  • ट्रेन नंबर 12904 स्वर्ण मंदिर मेल 02 घंटे 38 मिनट देरी से चल रही है.