Kochi Metro ने लोगों की सहूलियत बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है. केरल के कोच्चि मेट्रो ने यात्रियों को ट्रेन में साइकिल ले जाने की इजाजत दे दी है. इससे यात्रियों को मेट्रो ट्रेन के बाद यहां-वहां जाने में आसानी होगी. इसका मकसद शहर में साइकिल को बढ़ावा देना भी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

6 Kochi Metro Stations in Scheme

हमारी सहयोगी साइट India.com की खबर के मुताबिक इस प्रोजेक्‍ट की शुरुआत में सिर्फ 6 स्‍टेशनों से यात्रियों को साइकिल की एंट्री कराने की मंजूरी दी जाएगी. इन स्‍टेशनों में छंगमपूजा पार्क, पलारिवट्टम, टाउन हॉल, अर्नाकुलम साउथ, माहराजा कॉलेज और एलमकुलम मेट्रो स्‍टेशन शामिल हैं. इन्‍हीं स्‍टेशनों से साइकिल के साथ यात्रियों की इंट्री और निकलना हो सकेगा.

Metro - End to end connectivity

मेट्रो प्रशासन के मुताबिक बाद में इसे सभी मेट्रो स्‍टेशनों पर लागू किया जाएगा. कोच्चि मेट्रो के एमडी अलकेश कुमार शर्मा के मुताबिक एंड टु एंड कनेक्‍ट‍िविटी को बढ़ावा देने के लिए मेट्रो में अपने साथ साइकिल ले जाने की इजाजत दी गई है.

Public transport का सहारा

बता दें कि Corona काल में लोगों ने सेहतमंद रहने के लिए साइकिल की सवारी ज्‍यादा करना शुरू कर दिया है. इससे न सिर्फ पैसे की बचत होती है बल्कि Public transport का सहारा भी नहीं लेना पड़ता. Lockdown खुलने के बाद देशभर में मेट्रो और Local Train सर्विस को बढ़ाया जा रहा है. 

Kolkata metro service

भारतीय रेलवे ने कोलकता मेट्रो की सेवा इसी महीने शुरू की है. कोलकता मेट्रो के नॉर्थ-साउथ कॉरीडोर पर 11th November 2020 से मेट्रो सर्विस शुरू हुई है. इस कॉरीडोर पर फिलहाल 152 सर्विसेज चलाई जा रही हैं जिन्हें बढ़ाकर 190 कर दिया जाएगा. इन सर्विसेज को बढ़ाए जाने के बाद कोलकाता मेट्रो में कुल 238 सर्विसेज को चलाया जाएगा.

दिल्‍ली मेट्रो (Delhi Metro)

इससे पहले दिल्‍ली मेट्रो (Delhi Metro) सितंबर में शुरू हुई थी. DMRC ने एक-एक कर ट्रेनों को अलग रूट पर चलाना शुरू किया. मेट्रो प्रशासन ट्रेन चलान के साथ Coronavirus की गाइडलाइंस भी फॉलो करवा रहा है. यात्रियों को सख्‍त जांच से गुजरना पड़ रहा है.