रेलवे के इंफ्रास्ट्रैकचर के विकास के लिए भारत सरकार अगले 12 साल में लगभग 50 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. इस पैसे का प्रयोग रेलवे के नए ट्रैक बिछाने, पुराने ट्रैक को बेहतर बनाने, रेलगाड़ियों की गति बढ़ाने, व रेल यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान की जाएगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीपीपी मॉडल पर होगा रेलवे का विकास

रेलवे के ढांचागत विकास की ओर से पैसे की जरूरत को पूरा करने के लिए पब्लिक प्राइवेट पाटनर्शिप (PPP) योजना के तहत काम किया जाएगा. निजी क्षेत्र को भी रेलवे में निवेश के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा.

यात्रियों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

आने वाले समय में रेलवे की ओर से स्टेशनों को और बेहतर बनाने के लिए बड़े पैमाने पर काम किया जाएगा. साथ ही यात्रियों को बेहतर सुविधांए उपब्लध कराई जा सकें इसके लिए भी काम होगा.

सुरक्षित रेल यात्रा के लिए भी बड़े पैमाने पर पैसा खर्च होगा

रेल यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए भी रेलवे की ओर से बड़े पैमाने पर पैसा खर्च किए जाएगा. इसके लिए पुरानी पटरियों को बदले व ढांचागत सुधार में बड़े पैमाने पर पैसा खर्च होगा.