Ayodhya Astha Special Trains: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश से अयोध्या के लिए पहली ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने अंदौरा से अयोध्या धाम तक 'आस्था ट्रेन' का उद्घाटन किया. इस अवसर पर हमीरपुर से सांसद अनुराग ठाकुर ने 1,074 श्रद्धालुओं के साथ ट्रेन के ऊना जिले के अंब अंदौरा से अपनी यात्रा शुरू करने पर खुशी व्यक्त की. उन्होंने कहा, ''वर्षों का सपना सच हो गया है. राम मंदिर का निर्माण हो गया है. देवभूमि हिमाचल प्रदेश से अयोध्या धाम के लिए पहली ट्रेन राम भक्तों के जत्थे को लेकर रवाना हो गई है. अनुराग ठाकुर के साथ प्रदेश पार्टी प्रमुख राजीव बिंदल भी मौजूद थे. अनुराग ठाकुर ने पीएम मोदी का किया धन्यवाद अनुराग ठाकुर ने अपने एक्स पोस्ट पर लिखा-राममयी हिमाचल. 500 वर्षों की साधना-प्रतीक्षा के बाद अयोध्या में बने भव्य-दिव्य राम मंदिर को देखने के लिए दुनिया भर से रामभक्तों  का तांता लगा है. राम लला के दर्शन के लिए लोगों में अपार उत्साह है, हर कोई अयोध्या धाम जाकर प्रभु श्रीराम के बाल रूप को नैनों में बसाने के लिए आतुर है. देवभूमि हिमाचल से राम भक्त अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन कर सकें इसके लिए आज अपने संसदीय क्षेत्र के अंब-अंदौरा रेलवे स्टेशन से सैकड़ों  राम भक्तों से भरी आस्था स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर अयोध्या धाम की ओर गतिमान करने का सौभाग्य मिला. देवभूमि के लिए यह ऐतिहासिक अवसर है, और इस शुभ दिन पर हिमाचल प्रदेश को इतनी बड़ी सुविधा देने के लिए मैं आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी का हृदय तल से आभारी हूं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यहां जाने ट्रेन की टाइमिंग और किराया

इस ट्रेन से यात्रा करने के लिए आपको टिकट किराया 1500 लगेगा. इस ट्रेन से अयोध्या पहुंचने के लिए आपको 19 घंटे का समय लगेगा.  ट्रेन 6 फरवरी को दोपहर 12.40 बजे अयोध्या से अपनी वापसी यात्रा शुरू करेगी और 7 बजे अंब रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी. इंदौर से 900 श्रद्धालुओं को लेकर निकली आस्था स्पेशल ट्रेन अयोध्या में राम मंदिर में दर्शन के लिए आज इंदौर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद सहित 23 संगठनों के 900 से ज्यादा कार्यकर्ता और कार सेवक आस्था स्पेशल ट्रेन से अयोध्या के लिए रवाना हुए. इंदौर का रेलवे स्टेशन रविवार की रात को पूरी तरह भगवा रंग में और राम के जय घोष से गुंजायमान था. यहां से रामलला के दर्शनों के लिए श्रद्धालु जा रहे थे.