दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन ने अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं देने की दिशा में भारतीय रेल के साथ मिलकर अपने नेटवर्क में विस्तार करने का ऐलान किया है. अमेजन इंडिया ने भारतीय रेल की मदद से अपने ऑपरेशन नेटवर्क में 10 गुना बढ़ोतरी करते हुए इसे देश के 325 शहरों तक विस्तृत कर दिया है, जिससे अमेजन अब देश के ग्रामीण इलाकों के साथ-साथ दूर-दराज के इलाकों में भी अपने ग्राहकों को वन-डे और टू-डे डिलीवरी प्रॉमिस को पूरा कर पाएगा.

अमेजन ने साल 2019 में भारतीय रेल की मदद से शुरू की थी डिलीवरी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बताते चलें कि अमेजन ने साल 2019 में तेज और भरोसेमंद डिलीवरी के लिए भारतीय रेल के साथ काम शुरू किया था. इस मौके पर अमेजन ने अपनी वेबसाइट पर लिखा है, ''देशभर में रोजाना करोड़ों लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने और माल ढुलाई करने वाली ट्रेनों के विशाल नेटवर्क के लिए धन्यवाद, भारतीय रेलवे वास्तव में भारत की परिवहन प्रणाली की रीढ़ है.''

भारतीय रेल के विशाल नेटवर्क का भरपूर इस्तेमाल करेगा अमेजन

अमेजन ने आगे लिखा, ''हम भारतीय रेल की मदद से अपने नेटवर्क में लगातार बढ़ोतरी कर रहे हैं. साल 2020 में लॉकडाउन के दौरान, अमेजन ने भारतीय रेलवे के साथ मिलकर COVID-19 पार्सल स्पेशल ट्रेनों के बेड़े का लाभ उठाकर सामान की इंटरसिटी मूवमेंट को प्राथमिकता दी.'' अमेजन ट्रांसपोर्टेशन के डायरेक्टर वेंकटेश तिवारी ने कहा, ''हम भारतीय रेलवे के साथ अपने सामानों की डिलीवरी जारी रखेंगे और उनके द्वारा बनाए गए मजबूत नेटवर्क और बुनियादी ढांचे का उपयोग करके ज्यादा से ज्यादा अवसर उत्पन्न करेंगे."

देश के 97 फीसदी पिन कोड क्षेत्र में संभव होगी टू-डे डिलीवरी

भारतीय रेल के साथ मिलकर अपने नेटवर्क में विस्तार करने के बाद अमेजन अब झारसुगुड़ा, रत्नागिरी, कुर्नूल, नांदेड़, बरेली, बोकारो और रुद्रपुर समेत कई अन्य शहरों में भी अपने ग्राहकों को ऑर्डर की तेज डिलीवरी करेगा. अमेजन ने बताया कि वह भारत के 100 फीसदी सर्विसेबल पिन कोड वाले क्षेत्रों में डिलीवरी करेगी. इसके साथ ही अमेजन अब देश के 97 फीसदी पिन कोड क्षेत्र में 2 दिनों के भीतर डिलीवरी देगी.