Passenger Train News Today: मीडिया में चर्चा है कि 1 फरवरी से देश के तमाम हिस्सों में पैसेंजर ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा. लेकिन भारतीय रेलवे ने इन खबरों का खंडन किया है. इंडियन रेलवे ने इन खबरों को फेक न्यूज बताया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोशल मीडिया (Social Media) पर इस तरह की कई खबरें तेजी से वायरल हो रही हैं. जिनमें बताया जा रहा है कि 1 फरवरी से देश में यात्री ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा.

पीआईबी (PIB fact Check) की ओर से फैक्ट चेक में इन बातों का खंडन किया है. पीआईबी ने बताया कि यह खबर पूरी तरह से फेक है. रेलवे की ओर से ऐसी कोई भी घोषणा नहीं की गई है. इंडियन रेलवे ने बताया कि ट्रेनें सामान्य रूप से कब चलेंगी इस पर फैसला अभी तक नहीं हुआ है. 

पैसेंजर ट्रेन चलाने के बारे में रेल मंत्रालय फैसला लेगा. और जब भी मंत्रालय कोई फैसला लेगा तो इस बारे में रेलवे की ओर से अधिकारिक जानकारी दी जाएगी.

PIB ने ट्वीट करके दी जानकारी

दावा: एक #Morphed तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि रेलवे बोर्ड ने 1 फरवरी 2021 से सभी पैसेंजर ट्रेन, लोकल ट्रेन और यात्री स्पेशल ट्रेन चालू करने का ऐलान किया है. पीआईबी ने बताया कि यह दावा फर्जी है. रेलवे मिनिस्ट्री की ओर से ऐसी कोई घोषणा नहीं की है.

 

आप भी करवा सकते हैं फैक्ट चेक

अगर आपको भी कोई ऐसा मैसेज मिलता है तो फिर उसको पीआईबी के पास फैक्ट चेक के लिए https://factcheck.pib.gov.in/ अथवा वॉट्सऐप नंबर +918799711259 या ईमेलः pibfactcheck@gmail.com पर भेज सकते हैं. यह जानकारी पीआईबी की वेबसाइट https://pib.gov.in पर भी उपलब्ध है.

 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें