Ajmer Train Accident, Routes Divert and Partial Cancellation: साबरमती-आगरा कैंट ट्रेन का इंजन व चार बोगियां रविवार देर रात अजमेर के पास पटरी से उतर गयीं. गाड़ी संख्या 12548 का इंजन और चार जनरल बोगियां पटरी से उतर गयीं. हालांकि, हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. हादसे के कारण छह ट्रेन रद्द कर दी गई हैं. वहीं, कई ट्रेनों के रूट्स को डायवर्ट कर दिया गया है. इसके अलावा रेलवे द्वारा अजमेर स्टेशन पर एक हेल्प डेस्क स्थापित किया गया है और हेल्पलाइन नंबर 0145-2429642 जारी किया गया है.

Ajmer Train Accident, Routes Divert and Partial Cancellation: दिल्ली-सराय पोरबंदर एक्सप्रेस का रूट हुआ डायवर्ट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गाड़ी संख्या 20938, दिल्ली सराय-पोरबंदर एक्सप्रेस जो दिनांक 18.03.24 को दिल्ली सराय से प्रस्थान की है, वह DFC रूट पर

फुलेरा में प्रवेश कर बांगड़ग्राम से निकलते हुए पोरबुंदर जायेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा फुलेरा-किशनगढ-अजमेर

स्टेशन होकर नहीं जायेगी. दिल्ली सराय-बान्द्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (12215) 18 मार्च को दिल्ली सराय से प्रस्थान की है, वह DFC

रूट पर फुलेरा में प्रवेश कर बांगड़ग्राम से निकलते हुए बान्द्रा टर्मिनस जायेगी.  यह रेलसेवा अजमेर स्टेशन होकर नहीं जायेगी.

Ajmer Train Accident, Routes Divert and Partial Cancellation: इन ट्रेनों के रूट्स होंगे डायवर्ट, देखें लिस्ट

  • बरेली-भुज एक्सप्रेस (14321) 18 मार्च 2024 को बरेली से प्रस्थान की है, वह DFC रूट पर फुलेरा में प्रवेश कर बांगड़ग्राम से निकलते हुए भुज जायेंगी. मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा फुलेरा-किशनगढ-अजमेर स्टेशन होकर नहीं जायेगी.
  • गाड़ी संख्या 15013, जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस जो दिनांक 18.03.24 को जैसलमेर से प्रस्थान की है, वह DFC रूट पर बांगड़ग्राम में प्रवेश कर फुलेरा से निकलते हुए काठगोदाम जायेगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा अजमेर-किशनगढ-नरैना स्टेशन होकर नहीं जायेगी.
  • गाड़ी संख्या 14702, बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस जो दिनांक 17.03.24 को बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान की है, वह DFC रूट पर बांगड़ग्राम में प्रवेश कर फुलेरा से निकलते हुए श्रीगंगानगर जायेगी। मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा अजमेर-किशनगढ-नरैना स्टेशन होकर नहीं जायेगी.
  • गाड़ी संख्या 19411, साबरमती-दौलतपुर चौक एक्सप्रेस जो दिनांक 18.03.24 को साबरमती से प्रस्थान की है, वह DFC रूट पर बांगड़ग्राम में प्रवेश कर फुलेरा से निकलते हुए दौलतपुर चौक जायेगी. मार्ग परिवर्तन के कारण यह रेलसेवा अजमेर-किशनगढ-नरैना स्टेशन होकर नहीं जायेगी.

Ajmer Train Accident, Routes Divert and Partial Cancellation: आंशिक तौर पर रद्द होंगी ये ट्रेनें

  • गाड़ी संख्या 12991, उदयपुर-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 18.03.24 को उदयपुर से प्रस्थान की है, वह अजमेर तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 12992, जयपुर-उदयपुर रेलसेवा, दिनांक 18.03.24 को जयपुर के स्थान पर अजमेर से प्रस्थान करेगी, अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 20979, उदयपुर-जयपुर वंदे भारत रेलसेवा जो दिनांक 18.03.24 को उदयपुर से प्रस्थान की है, वह अजमेर तक ही संचालित होगी. अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 12980, जयपुर-उदयपुर रेलसेवा, दिनांक 18.03.24 को जयपुर के स्थान पर अजमेर से प्रस्थान करेगी, अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 12195, आगराफोर्ट-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 18.03.24 को आगराफोर्ट से प्रस्थान की है, वह जयपुर तक ही संचालित होगी। अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 12196, अजमेर-जयपुर रेलसेवा, दिनांक 18.03.24 को अजमेर के स्थान पर जयपुर से प्रस्थान करेगी, अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 12181, जबलपुर-अजमेर रेलसेवा जो दिनांक 17.03.24 को जबलपुर के प्रस्थान की है, वह जयपुर तक ही संचालित होगी अर्थात् यह रेलसेवा जयपुर-अजमेर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.
  • गाड़ी संख्या 12182, अजमेर-जबलपुर रेलसेवा, दिनांक 18.03.24 को अजमेर के स्थान पर जयपुर से प्रस्थान करेगी, अर्थात् यह रेलसेवा अजमेर-जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी.

गाड़ी संख्या 12065, अजमेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला, गाड़ी संख्या 22987 अजमेर-आगरा फोर्ट, गाड़ी संख्या 09605 अजमेर-गंगापुर सिटी, गाड़ी संख्या 09639 अजमेर-रेवाड़ी, गाड़ी संख्या 19735 जयपुर-मारवाड़ तथा गाड़ी संख्या 19736 मारवाड़-जयपुर को रद्द कर दिया गया है.