भारतीय रेलवे (Indian Railways) के दिल्ली मंडल (DLI Division) ने रिकॉर्ड टाइम में RRB ALP को पूरा कर लिया है. इस भर्ती के तहत दिल्ली मंडल को 701 असिस्टेंट लोको पायलट मिलेंगे. सेलेक्शन के बाद रेलवे के दिल्ली मंडल ने मात्र दो दिनों में भर्ती की बाकी प्रक्रिया को पूरा कर लिया है. इन असिस्टेंट लोको पायलटों को 7th Pay Commission के तहत भर्ती किया गया है. ऐसे में इन्हें काफी अच्छी सैलरी मिलेगी.

 
नए कर्मचारियों का सैलरी अकाउंट खोला गया
सेलेक्शन के बाद दिल्ली में स्टेट इंट्री रोड स्थित ऑफीसर्स क्लब में कैम्प लगा कर आए नए असिस्टेंट लोको पायलटों के सर्विस रिकॉर्ड तैयार किए गए. उनके सभी कागजात की जांच की गई. इन कर्मचारियों का सैलरी अकाउंड भी खोला गया. इन नए कर्मचारियों का HRMS डाटा मौके पर ही किया गया.
 
Railway Service Conduct Rules के बारे में बताया
इन नए कर्मचारियों के लिए आयोजित किए गए ओरिएंटेशन प्रोग्राम की अध्यक्षता SR DPO देवेंद्र कुमार ने की. इस मौके पर उन्होंने नए कर्मचारियों को रेलवे की कार्यप्रणाली और Railway Service Conduct Rules के बारे में बताया.
 
जल्द ट्रेनिंग में जाएंगे कर्मचारी

इन कर्मचारियों के पहले दो बैच को 26.10.19 को ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाएगा. जैसे ही इन कर्मचारियों की ट्रेनिंग पूरी होगी इन्हें ज्वाइनिंग दे दी जाएगी. ट्रेनिंग के दौरान भी इन नए भर्ती कर्मचारियों को वेतन मिलेगा.