Indian railways ने 21 सितंबर से चलने वाली 20 जोड़ी ट्रेनों (Train) की टिकट बुकिंग का अलर्ट जारी किया है. इन ट्रेनों के लिए टिकट रिजर्वेशन 19 सितंबर से शुरू हो जाएगा. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इनमें से ज्‍यादातर ट्रेन बिहार (Bihar) को जोड़ने वाली हैं. रेल मिनिस्‍ट्री के मुताबिक ट्रेनों के लिए एडवांस टिकट बुकिंग होगी लेकिन इसकी मियाद 10 दिन की होगी. यानि टिकट बुकिंग से 10 दिन बाद तक ही एडवांस बुकिंग होगी. 

ये व्‍यवस्‍था मौजूदा विशेष ट्रेन और श्रमिक विशेष ट्रेन (Shramik Special train) से अलग है. इन ट्रेनों में कन्‍फर्म टिकट मिलेगा. इन 'क्लोन ट्रेनों' में से 19 जोड़े हमसफर एक्सप्रेस की रैक चलाएंगे, जिसमें हरेक में 18 कोच होंगे, जबकि एक जोड़ी 22 कोचों के साथ यह दिल्ली-लखनऊ रूट (Delhi Lucknow route) पर चलेगी.

रेलवे के एक अधिकारी ने कहा कि यात्रियों को इन ट्रेनों में आरक्षण 10 दिनों के भीतर करना होगा. हमसफर ट्रेन रैक के साथ क्लोन ट्रेनों का किराया हमसफर एक्सप्रेस ट्रेनों जितना होगा, जबकि दिल्ली-लखनऊ रूट पर क्लोन ट्रेन का किराया जनशताब्दी एक्सप्रेस के किराए जितना लिया जाएगा.

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, क्लोन ट्रेनें वर्तमान में चल रहीं 310 जोड़ी ट्रेनों के अलावा हैं. बता दें कि इन 40 ट्रेनों में सबसे ज्यादा 22 ट्रेन बिहार को या तो जाएंगी या वहां से खुलेंगी. इसके अलावा भी कई ट्रेनें बिहार होकर गुजरेंगी.

Zee Business Live TV

कहां से कहां तक चलेंगी ट्रेनें?

1. सहरसा से नई दिल्ली- Daily

2. नई दिल्ली से सहरसा- Daily

3. राजगीर से नई दिल्ली-Daily

4. नई दिल्ली से राजगीर- Daily

5. दरभंगा से नई दिल्ली- Daily

6. नई दिल्ली से दरभंगा-Daily

7. मुजफ्फरपुर से दिल्ली- Sunday

8. दिल्ली से मुजफ्फरपुर- Monday

9. राजेंद्र नगर से नई दिल्ली- Sunday

10. नई दिल्ली से राजेंद्र नगर- Monday

11. कटिहार से दिल्ली- Friday

12. दिल्ली से कटिहार- Sunday

13. न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर- Friday

14. अमृतसर से न्यू जलपाईगुड़ी- Wednesday

15. जयनगर से अमृतसर- Tue, Fri,Sunday

16. अमृतसर से जयनगर – Sun, Wed, Fri

17. वाराणसी से नई दिल्ली- Tue, Thu, Sat

18. नई दिल्ली से वाराणसी- Mon, Wed, Fri

19. बलिया से दिल्ली- Tue, Thu, Sat

20, दिल्ली से बलिया- Mon, Wed, Fri

21. लखनऊ से नई दिल्ली- Saturday

22. नई दिल्ली से लखनऊ – Sunday

23. सिकंदराबाद से दानापुर- Daily

24. दानापुर से सिकंदराबाद- Daily

25. वास्को से निजामुद्दीन- Friday

26. निजामुद्दीन से वास्को – Sunday

27. बेंगलुरु से दानापुर- Monday

28. दानापुर से बेंगलुरु – Wednesday

29. यशवंतपुर से निजामुद्दीन- Wednesday, Saturday

30. निजामुद्दीन से यशवंतपुर- Saturday, tuesday

31. अहमदाबाद से दरभंगा- Friday

32. दरंभगा से अहमदाबाद- Monday

33. अहमदाबाद से दिल्ली- Sunday, Wednesday

34. दिल्ली से अहमदाबाद – Monday, Tuesday

35. सूरत से छपरा- Monday

36. छपरा से सूरत – Wed

37. बांद्रा से अमृतसर- Monday

38. अमृतसर से बांद्रा – Wed

39. अहमदाबाद से पटना- Wed

40. पटना से अहमदाबाद- Sunday