अगर आपने गलत तरीके से इंश्योरेंस लिया है तो आपका CIBIL Score खराब हो सकता है. जनरल इंश्योरेंस कंपनियां गलत तरीके से इंश्योरेंस लेने वालों को देखते हुए एक बदलाव की मांग कर रही हैं. बैंक और लाइफ इंश्योरेंस की तर्ज पर जनरल इंश्योरेंस को भी सिबिल की कैटेगरी में लाने की तैयारी हो रही है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज़ (DFS) की जनरल इंश्योरेंस कंपनियों के साथ मीटिंग में कंपनियों ने यह मांग डिपार्टमेंट के सामने उठायी है. दरअसल, गलत तरीके से जनरल इंश्योरेंस का क्लेम लेने के मामले काफी बढ़े हैं. कंपनियों का मानना है कि हॉस्पिटल और ऑटो सर्विस सेंटर के साथ मिलकर ज्यादा इंश्योरेंस क्लेम कर रहे हैं.

अभी तक गलत तरीके से जनरल इंश्योरेंस लेने पर किसी भी तरीके का क्रिमिनल केस या सिबिल स्कोर पर कोई फर्क नहीं पड़ता है. कंपनियों का मनाना है कि इससे क्लेम रेश्यो भी बढ़ेगा और कंपनी कि एफिशिएंसी भी बढ़ेगी.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें