EPFO e-nominee : अगर आप नौकरी पेशा हैं और आपकी सैलरी से PF खाते में पैसे जमा हो रहे हैं, लेकिन आपने अभी तक अपना नामांकन किसी किसी को नहीं चुना है तो इस पूरी खबर को पढ़ें और PF खाते को भविष्य के लिए भी सुरक्षित करें. दरअसल PF खाते के लिए नॉमिनी का नाम दिया जाता है, लेकिन अगर किसी ने इस नाम को नहीं भरा है तो उसके लिए EPFO की ओर से ये सुविधा अब ऑनलाइन शुरू की गई है. EPFO ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मस पर संदेश देकर जानकारी दी है कि e-nomination के लिए अब खाता धारक खुद ही ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

EPFO ने ट्वीट कर अपने ग्राहकों को e-nomination ऑनलाइन जमा करने की सुविधा की जानकारी दी. EPFO ने अपने ट्वीट में लिखा, 'सदस्य अपने परिवार की सामाजिक सुरक्षा के लिए ई-नॉमिनेशन सुविधा का लाभ उठाएं.

अपना ई-नामांकन जमा करें

भविष्य निधि (PF), पेंशन और बीमा सेवाओं को ऑनलाइन प्राप्त करने के लिए आज ही अपना e-nomination जमा करें. EPFO का कहना है कि ग्राहक के लिए अपनी पत्नी, बच्चों और माता-पिता की देखभाल करना और PF, पेंशन और बीमा के जरिए उनकी सुरक्षा के लिए अपना नामांकन दाखिल करना बेहद जरूरी है. खाताधारकों को इस ई-नॉमिनेशन की प्रोसेस को समझाने के लिए एक वीडियो भी शेयर किया गया है. ई-नॉमिनेशन के लिए आपको सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर अपना पेज खोलने के लिए UAN नंबर और पासवर्ड दर्ज किया जाता है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

नॉमिनी की ये जानकारियां जरूरी

ई-नॉमिनेशन ऑप्शन पर क्लिक करने पर सामने जो पेज खुलेगा उसमें सदस्य की पूरी जानकारी, नाम और जन्मतिथि दिखाई देगी. इस पेज पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी अपडेट करें. नॉमिनेशन को अपडेट करने के लिए अब आपको YES ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद परिवार के सदस्य की जानकारी को यहां अपडेट करना होगा. ये जानकारी देने के बाद ही आप अपने नॉमिनेशन के ऑप्शन को भर  सकते हैं. जिस व्यक्ति को आप नॉमिनेट करना चाहते हैं उसका नाम, फोटो, जन्मतिथि, संबंध, पता, बैंक अकाउंट नंबर और आधार नंबर डालना होगा. अगर आप एक से ज्यादा नॉमिनी के नाम भरना चाहते हैं तो फिर उनकी भी जानकारी भरना होगा.

कितना अंश देना है ये तय करें

यहां आपको तय करना है कि आप नॉमिनी को कितना EPF का अंश देना चाहते हैं. यहां उस हिस्से का प्रतिशत दर्ज करें और सेव ऑप्शन पर क्लिक करें. उसके बाद आपको ई-साइन टैब पर क्लिक करके एक OTP जनरेट करना होगा. इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP भेजा जाएगा. EPFO में प्रवेश करते ही आपका ई-नामांकन रजिस्टर हो जाएगा जिसकी कॉपी आप डाउनलोड भी कर सकते हैं.