देश में पिछले कुछ समय से सोने के दाम में काफी गिरावट देखने को मिल रही. अगर आप सोने में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो यह समय आपके लिए काफी अच्छा है. इस समय आप सस्ते में सोना खरीदकर अपने भविष्य को सुरक्षित बना सकते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल ने जारी की रिपोर्ट

वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (World gold council) की रिपोर्ट के मुताबिक इस समय रिटेल इंवेस्टमेंट और ज्वैलरी मार्केट दोनों में ही काफी अच्छी संभावना देखने को मिल रही है. अगर आप सोने की खरीदारी करते हैं या फिर निवेश करते हैं तो आपको आगे चलकर काफी मुनाफा होगा.

आइए आज हम आपको बताते हैं कि इस समय गोल्ड में निवेश करने के क्या फायदे हैं-

रिपोर्ट के मुताबिक इस समय लगभग 67 फीसदी लोग गोल्ड में निवेश करना काफी अच्छा मान रहे हैं. वहीं, रिटेल इंवेस्टर्स का मानना है कि अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए गोल्ड खरीदना काफी फायदेमंद है. इसके अलावा 61 फीसदी लोगों का मानना है कि सोने से ज्यादा गोल्ड करंसी में निवेश करना लोगों के लिए एक फायदेमंद साबित हो सकता है.

बुरे वक्त में कर सकते हैं इस्तेमाल

भारतीय सामाज में हमेशा से ही सोने का बुरे समय का साथी माना जाता है. इसलिए जब बाजार में सोने का भाव सस्ता होता है तो लोग खरीद कर रख लेते हैं और उसका इस्तेमाल अपने बुरे समय में करते हैं.

होगी मोटी कमाई

आपको बता दें कि शादियों के सीजन में सोने के दाम (Gold price) गिरने से एक तरफ बाजार में खरीदारों में जहां खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है वहीं निवेशकों में थोड़ी निराशा देखने को मिली है, लेकिन भविष्य में आप इसी सोने के माध्यम से मोटी कमाई कर सकते हैं. इसके साथ ही आने वाले समय में सोने में अच्छी रिकवरी देखने को मिल सकती है.

सोने के बारे में मिले जानकारी

वहीं, सोने के उपभोक्ताओं को इस बात पर हमेशा सवाल बना रहता है कि वह खरे सोने में निवेश करें या फिर गोल्ड बॉन्ड को प्राथमिकता दें. इसके साथ ही भारतीयों के पास सोना खरीदने के लिए पूरी जानकारी नहीं होती है, जिसके कारण भी ग्राहक इसका फायदा नहीं उठा पाते हैं. इस समय टीवी, प्रिंट और सोशल मीडिया के जरिए सोने के प्रति जागरूकता पैदा करने की जरूरत है.