होम इंश्योरेंस पॉलिसी अपने घर, सामान और सेविंग्स को किसी भी घटना से सुरक्षित रखने का एक स्मार्ट तरीका है. होम इंश्योरेंस पॉलिसी से आपके घर के स्ट्रक्चर, घर का सामान, और आपके घर में कीमती चीजों को हुए नुकसान की भरपाई की जा सकती है. अपनी होम इंश्योरेंस पॉलिसी को ध्यान से समझना चाहिए. जिससे आपको पता चल सके कि आप जो प्रीमियम भुगतान कर रहे हैं वो क्या है. इसके साथ ही कवरेज की ड्यूरेशन और आपकी बीमा योजना में क्या शामिल है, इसकी भी जानकारी होना जरुरी है. आपकी होम इंश्योरेंस पॉलिसी का टेन्यॅार और रिन्यूअल की तारीख आपके लिए इंश्योरेंस का बेनिफिट  उठाने के लिए जरुरी है. ये पॅालिसी दो तरह की होती हैं. पहली हैं सिम्पल पॅालिसी और दूसरी लॉन्ग  टर्म पॅालिसी होती हैं. सिंपल पॅालिसी से घर को कहीं भी एक से तीन साल या उससे थोड़ा ज्यादा समय के लिए कवर कर सकतें हैं. इसका टेन्यॅार छोटा होता है. इसलिए इसमें कम रिस्क होती है. वहीं लॉन्ग टर्म पॅालिसी आपकी संपत्ति को लम्बे समय तक कवर देने के लिए डिजाइन की गई हैं. इनका टेन्यॅार 30 साल तक हो सकता है. इस कारण इसके लाइफटाइम में होने वाले नुकसान के चांस भी बढ़ जाते हैं. जिससे इंश्योरर के लिए रिस्क रहता है. इस वजह से ऐसी पॅालिसी  ज्यादा महंगी होती है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या हर साल अपना होम इंश्योरेंस रिन्यू करना होगा

इसको समझने के लिए अपनी होम इंश्योरेंस पॉलिसी की ड्यूरेशन का मूल्यांकन करें. अगर आपकी पॉलिसी आपके घर और उसमें रखे सामान को एक साल के लिए कवर करती है, तो आपको हर साल होम इंश्योरेंस पॉलिसी को रिन्यू कराना होगा. लेकिन अगर ये एक लॉन्ग टर्म पॅालिसी है तो आप इसे टेन्यॅार खत्म होने से ठीक पहले रिन्यू कर सकते हैं.

होम इंश्योरेंस पॅालिसी रिन्यू करने के फायदे हैं

ऐसा करने से आपकी सेविंग्स बची रहती है. आपको अपने घर,सामान और एडिशनल इंफ्रास्ट्रक्चर को हुए नुकसान के लिए कवर मिलता है. इसके साथ ही ये आपके घर को खरीदार के लिए ज्यादा अटरेक्टिव बनाता है. पॅालिसी घर के खरीदने के साथ बायर को ट्रांसफर नहीं होती है. लेकिन इससे बायर को ये समझ आता है कि आप अपने घर के मेन्टेनेंस के लिए कितने अवेयर थे. अपने होम इंश्योरेंस प्लान को रिन्यू करने से आपको अपने घर और उसमें मौजूद सामान के प्राइस के बारे में अपडेटेड रहने में मदद मिलती है. आप अपनी प्रॅापर्टी को अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित रख सकते हैं. होम इंश्योरेंस पॉलिसियों को समय पर रिन्यू करने से आप संपत्ति और उसके सामान को लंबे समय तक बनाए रख सकते हैं. इस तरह आपकी आने वाली पीढ़ियां रियल स्टेट में आए बिना सीधे होम ओनरशिप का फायदा उठा सकती हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें