e-Shram Card: इन दिनों आप ई-श्रम कार्ड के बारे में काफी सुन रहे होंगे, जिसे लोग बड़ी संख्या में बनवा रहे हैं. इस कार्ड के कई फायदे हैं, जो कार्ड होल्डर्स को मिलते हैं. इसे ई-श्रम कार्ड कहते हैं, जिसे केंद्र सरकार द्वारा संचालित किया जाता है. इसमें कई तरह की सुविधाएं जैसे, किस्तों में आर्थिक लाभ, 2 लाख रुपये का बीमा कवर, घर बनाने के लिए आर्थिक मदद, कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आदि श्रम विभाग की स्किम्स के तहत दिए जाएंगे.लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये कार्ड कौन बनवा सकता है और कौन नहीं? तो चलिए हम आपको इस कार्ड को बनवाने की पात्रता (eligibility) के बारे में बताते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये लोग बनवा सकते हैं ई-श्रम कार्ड

जिन लोगों की उम्र 16 से 59 साल के बीच है. ऐसे लोग अपने ई-श्रम कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं. असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले कामगार हैं, ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से ई-श्रम कार्ड बनवा सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

इन लोगों का नहीं बन सकता कार्ड

इसमें वो व्यक्ति आते हैं, जो पहले से किसी पेंशन या सरकारी स्किम का लाभ ले रहे हैं. ऐसे लोग ई-श्रम कार्ड के पात्र नहीं हैं. वहीं अगर ये आवेदन करते भी हैं तो यह रिजेक्ट हो जाएगा. जो लोग टैक्स स्लैब में आते हैं और इनकम टैक्स भरते हैं, ऐसे लोगों का भी ई-श्रम कार्ड नहीं बन सकता. जो लोग सीपीएस/ एनपीएस/ ईपीएफओ/ ईएसआईसी जैसी स्किम्स का फायदा ले रहे हैं. तो इनका भी ई-श्रम कार्ड नहीं बन पाएगा.

मुफ्त में करवा सकते हैं रजिस्ट्रेशन

आधार कार्ड के साथ ई-श्रम पोर्टल की योजना को आगे बढ़ाया जा रहा है. इसपर मुफ्त में रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं. आप अपने नजदीकी लोक सेवा केंद्र, सीएससी और पोस्ट ऑफिस से ई-श्रम कार्ड कार्ड बनवा सकते हैं. इसके लिए आपको आधार कार्ड, फोटो, मोबाइल नंबर और बैंक खाते की जानकारी देनी होगी. इसका उद्देश्य सामाजिक सुरक्षा योजना या राज्य/केंद्र सरकार की किसी भी योजना का फायदा सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर करना है.