मॉनसून से घर, कार को नुकसान पहुंचने की आशंका ज्यादा रहती है. इसके अलावा आपके बीमार पड़ने का भी खतरा रहता है. ऐसे में मॉनसून में नुकसान से बचने के लिए आप बीमा कवर भी ले सकते हैं. बाजार में कुछ ऐसे इंश्योरेंस प्रॉडक्ट भी हैं जो घर, कार आपको भी कवर करेंगे. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस मुद्दे पर पॉलिसी बाजार डॉट कॉम के चीफ बिजनेस ऑफिसर (जनरल इंश्योरेंस) तरुण माथुर कहते हैं कि जब बारिश आती हैं तो कुछ बीमारियां लेकर आती हैं. टायफाइड और डेंगू जैसी बीमारियां इस मौसम में आती हैं. इसके अलावा इस मौसम में कई बार अधिक बारिश से हुए जलजमाव में गाड़ियां फंस जाती हैं. घर को नुकसान पहुंच सकता है. इन सब से जूझने के लिए आपके खर्चे हो सकते हैं.

माथुर कहते हैं कि वैसे तो आप एक जनरल हेल्थ इंश्योरेंस भी ले सकते हैं, लेकिन अब बाजार में डेंगू के कवर भी आते हैं. ऐसी बीमा कंपनियों में अपोलो या डीएचएफएल प्रैमरिका ऐसे प्लान पेश करते हैं. इस प्लान का आप अपने जनरल हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के साथ तुलना कर सकते हैं. 

आप चाहे कोई भी हेल्थ इंश्योरेंस प्लान लें, उसमें इस बात पर विशेष तौर पर ध्यान दें कि मॉनसून के सीजन में होने वाली बीमारियां उसमें कवर हो रही हैं या नहीं. जरूरत पड़ने पर  एड ऑन या राइडर लेने पर नहीं हिचकें. आपके हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी में इस पर भी ध्यान दें कि क्या इसमें डेंगू का पता लगते ही कवर मिल रहा है या डेंगू के इलाज के बाद पैसे मिल रहे हैं.

कार इंश्योरेंस के मामले में उनका कहना है कि ये इंश्योरेंस आपकी कार के किसी एक्सीडेंटल डैमेज के लिए बनी है. अधिकांश कार इंश्योरेंस पॉलिसी में कार रिपेयर कवर नहीं होते हैं. लेकिन मॉनसून में जल जमाव से कई बार कार खराब हो जाती है. ऐसे में इंजन प्रोटेक्टर एक बेहद महत्वपूर्ण कवर है जिसे मॉनसून के आस-पास या पहले जरूर लेना चाहिए. इससे आपको काफी मदद मिलेगी. इसके आलावा आपको एक जीरो डेफ्थ कवर भी जरूर लेना चाहिए. इससे स्कैच लगने या अन्य छोटे-मोटे डैमेज कवर मिलेंगे.

इसी तरह, मॉनसून में आपको होम इंश्योरेंस भी लेना चाहिए. भारी बारिश और तूफान से घर को खतरा होता है. होम इंश्योरेंस में दो तरह के कवर होते हैं. एक होता है घर के स्ट्रक्चर का और दूसरा, उसके अन्दर रखे सामान का. मॉनसून में इसकी काफी संभावनाएं होती है कि कहीं शॉट सर्किट हो सकता है, जिससे आपके घर में रखा कीमती इलेक्ट्रॉनिक सामान खराब हो सकता है. होम इंश्योरेंस ऐसे में इनकी सुरक्षा करता है.