आमतौर पर लोन दो तरह के होते हैं, पहला सिक्योर्ड और दूसरा अनसिक्योर्ड. प्रॉपर्टी के एवज में लोन (एलएपी) सिक्योर्ड लोन की कैटेगरी में आता है. जहां लोन लेने वाला अपनी कमर्शियल या रेजिडेंशियल प्रॉपर्टी को बैंक या किसी दूसरे फाइनेंशियल सर्विस प्रोवाइडर से उधार लेने के लिए कोलेटरल के तौर पर पेश करता है. LAP का फायदा नौकरीपेशा और self employed दोनों तरह के लोग ले सकते हैं. Loan against property (एलएपी) के फायदों में से एक लो ईएमआई है. ये होम लोन की तुलना में कम इंटरेस्ट रेट देता है. एलएपी एक सिक्योर्ड लोन है. इस लोन को लेने के लिए बॅारोअर को ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ता. LAP आमतौर पर किसी एंड यूज रिस्ट्रीक्शन के साथ नहीं आता है. इसका मतलब है कि आपकी प्रॅापर्टी के एवज में उधार ली गई राशि का इस्तेमाल आपके बिजनेस, एजुकेशन, मैरिज, मेडिकल एक्सपेंस और कई तरह की जरुरतों के लिए किया जा सकता है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Loan against property का यूज कर ले सकते हैं ये बेनिफिट

घर खरीदना

एक नई प्रॅापर्टी को खरीदने के कई फायदे हैं. आप इसे हॅाली-डे होम के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. प्रॅापर्टी के एवज में लोन फंड अरेंज करने का एक शानदार तरीका है. जिसमें बॅारोअर लोन ले सकते हैं और कोलेटरल के रूप में अपनी प्रॅापर्टी की पेशकश कर सकते हैं. इसके अलावा जब मौजूदा प्रॅापर्टी को लोन देने वाले इंस्टिट्यूट के पास गिरवी रखा जाता है तब भी बॅारोअर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. 

लंबे रीपेमेंट टेन्योर

पर्सनल लोन की तुलना में एलएपी पर 15-20 साल तक की फ्लेक्सिबल और लॅान्गर रिपेमेंट टेन्योर के साथ आता है. एक लॅान्गर रिपेमेंट टेन्यॅार में मंथली ईएमआई कम होती है. जिससे बॅारोअर पर फाइनेंशियल प्रेशर कम होता है. बॅारोअर किसी भी टेन्यॅार के दौरान किसी भी समय लो प्रीपेमेंट चार्ज पर लोन अमाउंट का पार्ट-प्री-पे करने का ऑप्शन चुन सकता है. 

आपके बिजनेस के लिए फाइनेंस प्रोवाइड करने के लिए

Loan against property बिजनेस ओनर्स के लिए कई बैनिफिट देता है. जैसे एंड यूज में फ्लेक्जिबिलिटी, कंर्फटेबल एलिजिबिलिटी क्राइटिरिया और लॅान्गर रिपेमेंट टेन्यॅार. इस तरह के बैनिफिट बिजनेस ओनर्स के लिए Loan against property में लोन लेने के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं. इन बैनिफिट का यूज कर ओनर्स अपने व्यापार के लिए एम्पलॅाई हायर कर सकते हैं. इसके साथ ही इन बैनिफिट से बिजनेस मशीनरी के लिए भी फंड ले सकते हैं.

बड़े खर्चे के लिए मैनेजमेंट

एक बॅारोअर कई कारणों से प्रॅापर्टी पर लोन ले सकता है. Loan against property का इस्तेमाल किसी भी बड़े एक्सपेंस के लिए किया जा सकता है. जैसे कि इसका यूज आपके बच्चे की हायर एजुकेशन, फॅारेन ट्रिप, शादी, मेजिकल इमरजेंसी या बिजनेस एक्सपेंड करने के लिए किया जा सकता है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें