HOME LOAN OVERDRAFT: आज नहीं तो कल अपने सपनों का घर हर कोई लेना चाहता है. इसके लिए ज्यादातर लोग होम लोन लेना एक अच्छा ऑप्शन समझते हैं. लेकिन होम लोन की ड्यूरेशन काफी लंबी (20 से 30) साल तक की हो सकती है. अब ऐसे में व्यक्ति अगर इसे जल्दी भी चुका देता है, तो ऐसे में EMI का बोझ बढ़ सकता है. इसे समझते हुए ज्यादातर बैंक कई तरह की सुविधाएं ग्राहकों के लिए लेकर आते हैं, इन्हीं में से एक है ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी.

क्या है होम लोन ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी (HOME LOAN OVERDRAFT FACILITY) :

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

HOME LOAN OVERDRAFT एक तरह का लोन होता है जो कि बॉरोअर्स  उधार लेते हैं. अगर किसी इमरजेंसी की कंडीशन में आपको तुरंत पैसों की जरूरत है, तो आप इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं. लेकिन यह आपको महंगा भी लग सकता है, इसलिए ऐसा करने से पहले होम लोन ओवर ड्राफ्ट से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी लेना चाहिए.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

 

री-पेमेंट फ्लैक्सिबिलिटी (RE-PAYMENT FLAXIBILITY):

यह सुविधा उन लोगों के लिए है जो अपनी आय बढ़ने के साथ EMI भी बढ़ाना सही समझते हैं. इससे अकाउंट में जो एक्स्ट्रा अम्मौंत होता है वो कुल बकाया मूलधन और ब्याज को कम कर देता है. होम लोन के री-पेमेंट में इससे तेजी आती है. ये आपके लॉन्ग टर्म डेट को तेजी से खत्म कर सकता है. होम लोन पर ओवरड्राफ्ट के जरिए आप प्रीपेमेंट की पेनल्टी से बाख सकते हैं.

मिलती है ये सुविधा 

होम लोन में ओवरड्राफ्ट की फैसिलिटी एक APPROVED लोन की तरह काम करती है. इसमें से आप अपनी जरूरत के अनुसार पैसों को निकाल सकते हैं. इसमें आपको ब्याज का भुगतान सिर्फ उस राशि पर करना होता है, जिसका आप यूज करते हैं.