Flexi-cap mutual fund: शेयर बाजार के इस उतार-चढ़ाव भरे माहौल में क्‍या आप म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश करने की सोच रहे हैं? एक्‍सपर्ट मानते हैं कि नए निवेशकों के लिए बाजार की इस गिरावट में म्‍यूचुअल फंड में एंट्री करने का अच्‍छा मौका है. अगर निवेश को लेकर टारगेट 5 साल या इससे ज्‍यादा है, तो फ्लेक्‍सी-कैप फंड्स अच्‍छी च्‍वाइस हो सकते हैं. रिस्‍क और रिटर्न में अच्‍छा बैलेंस रखने वाली इन स्‍कीम्‍स का बीते 5 साल का रिटर्न देखें, तो निवेशकों का दोगुने से ज्‍यादा का रिटर्न मिला है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, फ्लेक्‍सी-कैप फंड्स म्‍यूचुअल फंड की एक कैटेगरी है. यह एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है. फ्लेक्सी-कैप फंड (Flexi-cap fund) में फंड मैनेजर के पास निवेशकों के निवेश पर बेहतर रिटर्न दिलाने के लिए किसी भी कैटेगरी की कंपनी के शेयर चुनने की आजादी होती है. इसमें फंड मैनेजर के सामने निश्चित मार्केट कैपिटलाइजेशन की कंपनियों की बाध्‍यता नहीं होती है. इससे फंड मैनेजर को डाइवर्सिफाइड पोर्टफोलियो बनाने में मदद मिलती है. 

किन निवेशकों के लिए बेहतर ऑप्‍शन

बीपीएन फिनकैप के डायरेक्‍टर एके निगम का कहना है कि फ्लेक्‍सी-कैप फंड्स ऐसे निवेशकों के लिए बेहतर ऑप्‍शन हैं, जो पांच साल उससे ज्‍यादा की अवधि के लिए निवेश करना चाहते हैं. यानी, लॉन्‍ग टर्म फाइनेंशियल गोल को पूरा करने के लिए फ्लेक्‍सी कैप स्‍कीम्‍स निवेश किया जा सकता है. बाजार की गिरावट में नए निवेशकों के लिए मार्केट में एंट्री करने का यह अच्‍छा अवसर है. 

निगम का कहना है कि फ्लेक्‍सी-कैप स्‍कीम्‍स में महंगाई दर को मात देने और फिक्‍स्‍ड इनकम इन्‍स्‍ट्रूमेंट्स से ज्‍यादा रिटर्न देने की क्षमता रहती है. अपने फ्लैक्‍सीबल नेचर के चलते फ्लेक्‍सी-कैप फंड (Flexi-cap fund) में निवेशकों का रुझान बहुत ज्‍यादा रहता है. लॉर्ज कैप फंड्स के बाद यह दूसरी सबसे बड़ी इक्विटी म्‍यूचुअल फंड कैटैगरी है.

निगम का कहना है कि अगर आपकी जोखिम उठाने की क्षमता मीडियम है, तो फ्लेक्सी-कैप फंड आपके लिए अच्‍छा ऑप्‍शन है. इसमें रिस्‍क-रिटर्न का बैलेंस रहता है. एक स्थिर रिटर्न मिलता है.   

टॉप फ्लेक्‍सी फंड्स का 5 साल का रिटर्न 

SBI Focused Equity Fund

SBI फोकस्‍ड इक्विटी फंड ने बीते 5 साल में 22.01% सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख का निवेश बीते एक पांच में 2.70 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्‍यू आज 11.23 लाख रुपये है. इस स्कीम में 5,000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 500 रुपये की SIP से भी इस स्‍कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं.

PGIM India Flexi Cap Fund

PGIM इंडिया फ्लैक्‍सी कैप फंड ने बीते 5 साल में 23.12% सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख का निवेश बीते पांच साल में 2.83 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्‍यू आज 11.80 लाख रुपये है. इस स्कीम में 5000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 1,000 रुपये की SIP से भी इस स्‍कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं. 

HDFC Retirement Savings Fund Equity Plan

HDFC रिटायरमेंट सेविंग्‍स फंड इक्विटी प्‍लान ने बीते 5 साल में 19.11% सालाना रिटर्न दिया है. इसमें 1 लाख का निवेश बीते पांच साल में 2.40 लाख रुपये हो गया. वहीं, 10,000 मंथली SIP की वैल्‍यू आज 10.39 लाख रुपये है. इस स्कीम में 5000 रुपये के साथ निवेश किया जा सकता है. वहीं, मिनिमम 500 रुपये की SIP से भी इस स्‍कीम में निवेश शुरू कर सकते हैं. 

(नोट: फंड्स के प्रदर्शन की जानकारी वैल्‍यू रिसर्च से ली गई है.)