सेहत से जुड़ी समस्‍या कभी भी और किसी के भी सामने आ सकती है. इसमें अच्‍छा खासा पैसा खर्च हो जाता है. इन स्थितियों से बचने के लिए लोग हेल्‍थ इंश्‍योरेंस प्‍लान लेते हैं. एक इंश्योरेंस प्लान सभी तरह के मेडिकल एक्सपैंस कवर करता है और इंश्योर्ड पर्सन को फाइनेंशियल बैकअप देता है. कोविड के दौरान हेल्‍थ इंश्‍योरेंस का महत्‍व लोगों को काफी समझ आया है और आज के समय में लोग इसे जरूरी निवेश मानने लगे हैं. अगर आप परिवार के लिए हेल्‍थ इंश्‍योरेंस प्‍लान खरीदने का मन बना रहे हैं, तो एक बार Family Floater Plan के बारे में जान लें. ये किफायती भी होता है और फायदेमंद भी क्‍यों इसमें आप कम प्रीमियम पर परिवार के 15 लोगों तक का कवर ले सकते हैं. साथ ही इमरजेंसी में ऐड ऑन कवर जैसी सुविधा भी इसमें मिलती है.

क्‍या है फैमिली फ्लोटर प्‍लान

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फैमिली फ्लोटर प्‍लान एक छतरी की तरह है जिसमें एक ही प्‍लान के अंदर परिवार के सभी सदस्‍यों को कवरेज मिल जाता है और प्रीमियम एक ही होता है. उदाहरण से समझिए- मान लीजिए कि आपके परिवार में 4 सदस्‍य हैं और आप उनके लिए दो-दो लाख रुपए के कवरेज वाला इंडिविजुअल प्लान लेते हैं, तो ऐसे में अगर परिवार का कोई सदस्‍य बीमार पड़ता है तो उसके लिए आपको सिर्फ दो लाख का ही कवरेज मिलेगा. इसके ऊपर का सारा पैसा आपको लगाना होगा.

वहीं अगर आप 8 लाख रुपए की कवरेज वाला फैमिली फ्लोटर प्‍लान लेते हैं और इस 8 लाख के कवरेज वाले प्‍लान में परिवार के 4 सदस्‍य कवर हैं, तो परिवार के हर सदस्‍य को समस्‍या आने पर 8 लाख रुपए तक का कवरेज मिलेगा. मान लीजिए कि परिवार का कोई सदस्‍य बीमार होता है और 8 लाख के फैमिली फ्लोटर प्‍लान में से उस सदस्‍य पर 3 लाख रुपए खर्च होते हैं, ऐसे में आपके पास अभी भी 5 लाख रुपए बचे हैं, जिसे आप अपने लिए या परिवार के इंश्‍योर्ड सदस्‍य की जरूरत पर खर्च कर सकते हैं.

जितने सदस्‍य कवर होंगे, प्रीमियम की राशि भी बढ़ेगी

एक सामान्य फैमिली फ्लोटर प्लान में इंश्योर्ड पर्सन, उनके जीवनसाथी और उनके बच्चे शामिल होते हैं. लेकिन कुछ पॅालिसी माता-पिता, ससुराल वालों और भाई-बहनों के लिए भी कवरेज को एक्सपेंड करती हैं. कुल मिलाकर 15 लोगों को फ्लोटर प्‍लान में कवर किया जा सकता है. आमतौर पर जैसे-जैसे इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत कवर किए जाने वाले लोगों की संख्या बढ़ती है, प्रीमियम राशि भी बढ़ती जाती है. तमाम कंपनियां फ्लोटर प्लान में पहले से मौजूद माता-पिता की बीमारी को भी कवर करती हैं. हालांकि इसके लिए आपको प्रीमियम ज्यादा चुकाना पड़ेगा. 

ये भी है फायदा 

फैमिली फ्लोटर प्‍लान का एक फायदा ये भी है कि आप अलग-अलग पॉलि‍सी लेने और उनके नंबर और डीटेल याद रखने के झंझट से बच जाते हैं. इसके अलावा कई प्‍लान हैं जि‍नमें क्रि‍टि‍कल इलनेस के ऐड ऑन कवर का ऑप्‍शन भी मि‍लता है. 

ये है खामी, जिसे जानना जरूरी 

फैमिली फ्लोटर बीमा योजना में एक खामी ये है कि प्रीमियम को परिवार के सबसे सीनियर मेम्बर की उम्र के आधार पर निर्धारित किया जाता है और बीमा कंपनियां आमतौर पर केवल एक विशेष आयु तक ही रिन्यू करने की परमिशन देती हैं. इसका मतलब ये है कि अगर फैमिली का सबसे सीनियर सदस्य उस आयु तक पहुंचता है. तो पॅालिसी को आगे रिन्यू करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और बाकी सदस्यों में से किसी के पास भी पॉलिसी को आगे बढ़ाने का ऑप्शन भी नहीं होगा.