Wealth Guide: निवेश के लिए भारतीयों को हमेशा सोना एक बेहतर ऑप्शन लगता है. सोने में निवेश के लिए आज के समय में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (Sovereign gold bonds) और गोल्ड ईटीएफ (Gold ETF) जैसे नए डिजिटल ऑप्शन भी मौजूद हैं. ऐसे में निवेश के बेहतर विकल्प के लिए सभी फैक्टर्स पर विचार करना ज्यादा जरूरी हो जाता है. विघ्नहर्ता गोल्ड लिमिटेड के सीईओ महेंद्र लूनिया (Mahendra Luniya) ने बताया कि निवेश के लिए फिजिकल गोल्ड या डिजिटल गोल्ड में से कौन सा स्मार्ट इन्वेस्टमेंट है.

डिजिटल गोल्ड के फायदे:

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

1. ब्याज: सॉरवेन गोल्ड बॉन्ड फिजिकल गोल्ड में निवेश से मिलने रिटर्न के अलावा 2.5 फीसदी प्रति वर्ष का ब्याज भी देता है.

2. जीएसटी नहीं: जब हम डिजिटल गोल्ड को खरीदते हैं तो GST नहीं देना पड़ता है, क्योंकि गोल्ड इन सिक्योरिटी पर जीएसटी नहीं लगता है. इस प्रकार हम सीधे कुल राशि पर 3 फीसदी की बचत करते हैं.

3. आसान खरीद और बिक्री: डिजिटल प्रोडक्ट्स को डी-मैट खातों के माध्यम से खरीदा जा सकता है और इससे कभी भी खरीदना और बेचना आसान हो जाता है.

4. शुद्धता के बारे में कोई संदेह नहीं: जब आप फिजिकल गोल्ड खरीदने जाते हैं, तो आपको सोने की शुद्धता का विशेष ध्यान देना होता है. डिजिटल गोल्ड के साथ इस तरह की कोई परेशानी नहीं होती है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

फिजिकल गोल्ड के फायदे:

1. सजावटी उपयोग: भारत में सोना केवल एक निवेश का साधन नहीं है, बल्कि खुद के श्रृंगार के लिए इसका बहुत महत्व रहा है. महिलाएं इसे केवल निवेश के लिए नहीं, बल्कि खुद को सजाने के लिए भी इस्तेमाल करती है. सोने का यह कार्य डिजिटल गोल्ड नहीं कर सकता है.

2. सुरक्षित विकल्प: भारत में पुरानी पीढ़ी अभी भी खुद को नई आधुनिक तकनीक से पूरी तरह से जोड़ नहीं पाई है. ऐसे में उन्हें डिजिटल गोल्ड में निवेश करने में असुविधा होती है. वे फिजिकल गोल्ड को उन विकल्पों से बेहतर समझते हैं जहां वे उत्पाद को महसूस भी नहीं कर सकते हैं. ऐसे में फिजिकल गोल्ड उन्हें ज्यादा सुरक्षित ऑप्शन लगता है.

लूनिया ने कहा कि ऐसे में हम समझ सकते हैं कि डिजिटल गोल्ड के फायदे फिजिकल गोल्ड के मुकाबले अधिक और लॉजिकल हैं. फिजिकल गोल्ड से डिजिटल गोल्ड तक जाने में समय लग सकता है, लेकिन यही भविष्य है. यह एक रास्ता होगा जब सोने को सजावटी  उपयोग से हटकर केवल एक निवेश के विकल्प के रूप में देखा जाएगा. बिल्कुल वैसे ही जैसे लोग अब बीमा और निवेश को अलग-अलग देखने लगे हैं. इस प्रकार डिजिटल गोल्ड निवेश का एक बेहतर विकल्प है और साथ ही यह आपके चालू खाता घाटा और देश के फाइनेंशियल ग्रोथ में भी मदद कर सकता है.

(Disclaimer: The views/suggestions/advice expressed here in this article are solely by investment experts. Zee Business suggests its readers to consult with their investment advisers before making any financial decision.)