Wealth Guide: कोरोना महामारी ने लोगों को उनके स्वास्थ्य को लेकर काफी जागरूक कर दिया है. इसके साथ ही इसने लोगों को यह भी समझाया है कि हेल्थ इंश्योरेंस कितना आवश्यक है. हाल के दिनों में यह भी देखा गया है कि सभी सावधानियों के बावजूद हेल्थ इमरजेंसी और दुर्घटना को टाला नहीं जा सकता है. एक सही हेल्थ इंश्योरेंस कवर लोगों को जल्द से जल्द अपने पैरों पर खड़े होने और किसी भी फाइनेंशियल संकट से बचने में मदद करता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोरोना महामारी ने लोगों को हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) के मामले में भले ही जागरूक कर दिया हो, लेकिन सभी तक इंश्योरेंस पहुंचने के लिए अभी काफी समय है. जब हम सभी अपने अच्छे स्वास्थ्य के महत्व को समझते हैं, तो सभी के लिए क्वालिटी मेडिकल ट्रीटमेंट भी जरूरी हो जाता है और क्वालिटी मेडिकर केयर के लिए हेल्थ इंश्योरेंस के महत्व को समझना भी आवश्यक है. एसबीआई जनरल इंश्योरेंस के हेल्थ बिजनेस के हेड श्रीराज देशपांडे (Shreeraj Deshpande) ने पहली बार हेल्थ इंश्योरेंस खरीदने वालों को कुछ जरूरी सुझाव दिया है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

1. बीमित राशि

श्रीराज देशपांडे ने कहा, "बीमित राशि (Sum Insured) वह अधिकतम स्वीकार्य अमाउंट है, जिसे पॉलिसी के तहत मेडिकल एक्सपेंस के लिए दिया जा सकता है. इसलिए, हाई मेडिकल बिल को कवर करने के लिए उचित राशि तय करना महत्वपूर्ण हो जाता है. एक कवर को तय करते समय, किसी को हेल्थ रिस्क का आकलन और विश्लेषण करना चाहिए और बीमा लेने से पहले सही बीमा राशि चुनें."

2. वेटिंग पीरिएड

देशपांडे ने कहा कि हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी (Health Insurance Policy) में पहले से मौजूद स्थितियों के लिए वेटिंग पीरिएंड होती है. इसमें कुछ लिस्टेड बीमारियों और शर्तों के अनुसार प्रोडक्ट की कीमत होती है. अधिक वेटिंग पीरिएड वाले इंश्योरेंस प्रोडक्ट कम वेटिंग पीरिएड (Waiting Period) वाले प्रोडक्ट की तुलना में सस्ते होंगे. हालांकि ऐसा माना जाता है कि कम वेटिंग पीरिएड वाले प्रोडक्ट ज्यादा बेहततर होते हैं.

3. नेटवर्क अस्पतालों की लिस्ट

उन्होंने कहा कि हेल्थ इंश्योरेंस लेने के एक सबसे बड़े कारणों में से इमरजेंसी के समस कैशलेस ट्रीटमेंट प्राप्त करना है. आपके इंश्योरेंस कंपनी के अस्पतालों का नेटवर्क जितना बड़ा होगा, क्वालिटी ट्रीटमेंट का कैशलेस (Cashless Claim) फायदा उठाना उतना ही आसान होगा.

4. क्लेम का भुगतान

देशपांडे ने कहा कि किसी भी कंपनी से बीमा लेने से पहले उसके टर्नअराउंट समय और क्लेम रेशियो (Insurance Claim Ratio) को जानना बहुत ही अधिक महत्वपूर्ण है. यह जानना जरूरी है कि बीमा कंपनी आपके दावों का भुगतान कम से कम समय में करे.

5. ब्रांड

उन्होंने कहा कि इंश्योरेंस लेते समय एक प्रतिष्ठित और भरोसेमंद ब्रांड के साथ बीमा कराना में ही समझदारी है.

उन्होंने कहा कि अपनी जिंदगी के शुरुआती दिनों में ही हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) कराना और खुद किसी भी आपात स्थिति में फाइनेंशियल सुरक्षा (Financial Security) देना सबसे अच्छा होता है. हेल्थ इंश्योरेंस लेते समय उच्च बीमा राशि, मिनिमम वेटिंग पीरिएड वाले प्रोडक्ट को चुनना चाहिए. अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक सही इंश्योरेंस प्रोडक्ट चुनना चाहिए.

(Disclaimer: The views/suggestions/advice expressed here in this article are solely by investment experts. Zee Business suggests its readers to consult with their investment advisers before making any financial decision.)