Health Insurance Premium: कोरोना महामारी की तीसरी लहर से पूरा देश जूझ रहा है. पिछले कुछ समय में कोरोना के मामलों ने अचानक तेजी पकड़ ली है. आने वाले दिनों में कोरोना का यह रूप और विशाल हो सकता है. देश में अब रोजाना एक लाख से ऊपर कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, जिसकी संख्या आने वाले दिनों में और बढ़ने की आशंका है. ऐसे में बीमा कंपनियों के हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम ग्रोथ में भी जबरदस्त बढ़ोतरी देखी जा रही है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोराना के बाद हेल्थ इंश्योरेंस को लेकर जागरूकता कितनी बढ़ी है इसका अंदाजा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों का प्रीमियम मौजूदा वित्त वर्ष में अभी तक 50 से 70 परसेंट तक बढ़ा है. इंश्योरेंस में सिर्फ हेल्थ इंश्योरेंस का कारोबार वाली स्टैंडअलोन हेल्थ इंश्योरेंस मैं सभी कंपनियों ने जोरदार प्रीमियम ग्रोथ की है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें    

नीवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी को मिला 67 परसेंट का ग्रोथ

सबसे ज्यादा ग्रोथ नीवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी की प्रीमियम में दिखी जहां पर कंपनी ने पिछले साल के मुकाबले 67 परसेंट  अभी तक प्रीमियम ग्रोथ की है इसके अलावा हाल में ही स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुई स्टार हेल्थ इंश्योरेंस का प्रीमियम में भी 27% परसेंट तक बढ़ा है है और बाकी मौजूद स्टैंडअलोन हेल्थ इंश्योरेंस कंपनियों ने भी 30 से 50% तक की प्रीमियम ग्रोथ दर्ज की है.

जनरल इंश्योरेंस कंपनियों के कारोबार में भी दिखा ग्रोथ

इंश्योरेंस रेगुलेटर आईआरडीए के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक दिसंबर तक नॉन लाइफ इंश्योरेंस के कारोबार में मौजूद बाकी 25 जनरल इंश्योरेंस कंपनियों का कारोबार भी मौजूदा वित्त वर्ष में अभी तक 10 परसेंट की ग्रोथ दिखा रहा है. 

जानिए किस कंपनी की हुई है कितनी प्रीमियम ग्रोथ

आदित्य बिरला हेल्थ इंश्योरेंस        36.14%

मणिपाल सिगना हेल्थ इंश्योरेंस      30.62%

निवा बूपा हेल्थ इंश्योरेंस                66.75%

स्टार हेल्थ इंश्योरेंस                       50.92%

केयर हेल्थ इंश्योरेंस                      50.92%