UPI Transactions in October: नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने सोमवार को अपने लेटेस्ट डेटा में बताया कि भारत में पहली अक्टूबर में यूनीफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के माध्यम से 7.7 लाख करोड़ रुपये (मूल्य के हिसाब से 100 अरब डॉलर से अधिक) का डिजिटल ट्रांजैक्शन हुआ.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फेस्टिव सीजन के बीच, जहां ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर रिकॉर्ड खरीदारी देखने को मिला, जिसके चलते डिजिटल ट्रांजैक्शन में कुल 4.2 बिलियन UPI ट्रांजैक्शन देखा गया.

 

सितंबर में हुआ था इतना ट्रांजैक्शन

सितंबर में NPCI ने करीब 3.65 बिलियन UPI ट्रांजैक्शन के जरिए 6.54 लाख करोड़ रुपये का डिजिटल पेमेंट दर्ज किया.

ये हैं मार्केट लीडर

देश में अभी, PhonePe, Google Pay और Paytm डिजिटल पेमेंट सेक्टर में लीडर प्लेयर हैं.  PhonePe ने सितंबर में 3.06 लाख करोड़ रुपये और Google Pay ने 2.5 लाख करोड़ रुपये के डिजिटल ट्रांजैक्शन रजिस्टर किया.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

PhonePe के वर्तमान में 325 मिलियन से अधिक रजिस्टर्ड यूजर्स हैं. PhonePe को भारत में करीब 22 मिलियन से अधिक मर्चेंट आउटलेट्स पर स्वीकार किया जाता है.

30 करोड़ से अधिक भारतीय करते हैं डिजिटल ट्रांजैक्शन

सितंबर में PhonePe पल्स के एक स्टडी से पता चला है कि देश में 19,000 से अधिक पिन कोड वाले 30 करोड़ से अधिक भारतीय अब डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं.

स्टडी के मुताबिक PhonePe के हर पांच में से चार एक्टिव मंथली यूजर टियर 2 और 3 शहरों में से हैं, और प्रत्येक 3 में से 2 यूजर टियर 3 शहरों से हैं.