How to order PVC Aadhaar Card: भारत में ज्यादातर आधिकारिक कामों में इस्तेमाल होने वाला आधार कार्ड (Aadhaar Card) सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है जो हर समय उसके पास होना चाहिए. हालाँकि, आधार का पहले वाला फॉर्म बहुत बड़ा था और इसे आपकी जेब या वॉलेट में ले जाना आसान नहीं था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बहुत जरूरी बदलाव लाते हुए, भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने पिछले साल एक नया आधार पेश किया, जो बहुत छोटा, पोर्टेबल और ज्यादा टिकाऊ है. सभी नए आधार कार्ड अब पॉलीविनाइल क्लोराइड (PVC) कार्ड के इस कॉम्पैक्ट वर्जन पर रि-प्रिंट किए गए हैं.

ये कार्ड आपके एटीएम कार्ड (ATM Card) की तरह दिखाई देते हैं और आप इन्हें अपने वॉलेट के अंदर कहीं भी ले जा सकते हैं. कॉम्पैक्ट पीवीसी आधार कार्ड को होलोग्राम, Guilloche पैटर्न, Ghost इमेज, माइक्रो टेक्स्ट, वाटर प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स के साथ तैयार किया गया है. आप इन कार्डों को ऑफलाइन भी आसानी से वेरीफाई कर सकते हैं.

अगर आप भी अपना पीवीसी आधार कार्ड (PVC Aadhaar Card) बनवाना चाहते हैं तो आप दो तरीकों से ऐसा कर सकते हैं. पहली विधि के लिए आपको आधिकारिक यूआईडीएआई (UIDAI) वेबसाइट पर जाना होगा. दूसरी विधि में पोस्ट के साथ आधार क्यूआर कोड (Aadhaar QR Code) को स्कैन करना शामिल है. UIDAI आधार कार्ड के लिए 50 रुपये का शुल्क लेगा, जो स्पीड पोस्ट के माध्यम से दिया जाता है.

यहां बताया गया है कि आप अपना आधार कार्ड कैसे बनवा सकते हैं:

1. आधिकारिक यूआईडीएआई की वेबसाइट पर जाएं: https://uidai.gov.in/

2. My Aadhaar सेक्शन पर जाएं और "Order Aadhaar PVC card"पर क्लिक करें

3. अगले पेज पर, अपना 12 डिजिटल आधार कार्ड नंबर या 16 अंकों की वर्चुअल आईडी (VIRTUAL ID) या 28 अंकों की ईआईडी (EID) डालें

4. एक ओटीपी वेरिफिकेशन के साथ अपने डिटेल्स को वेरिफाई करें

5. ओटीपी वेरिफिकेशन के बाद, आप अपने आधार पीवीसी कार्ड का Preview कर पाएंगे

6. अपना ऑर्डर पूरा करने के लिए अगले पेज पर 50 रुपये का पेमेंट करें

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें