Aadhaar Services Charges: मौजूदा समय में आधार कार्ड जरूरी दस्तावेजों (Important Documents) की लिस्ट में शामिल होता है. आधार कार्ड (Aadhaar Card) ना हो तो कई तरह की सुविधाओं का लाभ लेने में दिक्कत हो सकती है. इसके अलावा सरकारी सुविधाओं (Government Schemes) का भी लाभ उठाना हो तो आधार कार्ड का होना बहुत जरूरी है. पहले आधार कार्ड सिर्फ व्यस्क और बुजुर्गों के लिए मान्य था लेकिन अब इस बच्चों के लिए भी जरूरी कर दिया गया है. यहीं से बाल आधार कार्ड (Bal Aadhaar Card) का चलन भी शुरू हुआ. आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है, जो अब आपकी पहचान होने का दावा करता है. ऐसे में आधार को चलाने वाली संस्था UIDAI, आधार से जुड़ी अलग-अलग सर्विस के लिए अलग-अलग राशि वसूल करती है. हालांकि UIDAI ने साफ कहा कि अगर कोई आधार सेवा केंद्र (Aadhaar Seva Kendra) तय की गई राशि से ज्यादा वसूल करता है तो उसके खिलाफ शिकायत की जा सकती है. UIDAI ने शिकायत नंबर और ईमेल एड्रेस की भी जानकारी दी हुई है. 

इन सर्विस पर चार्ज लेता है UIDAI

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

UIDAI की ओर से ट्वीट में दी गई जानकारी के मुताबिक, अगर आप अपने आधार कार्ड में कोई डेमोग्राफिक अपडेट कराना चाहते हैं तो आपको इसके लिए 50 रुपए देने होंगे. इसके अलावा बायोमैट्रिक अपडेट (Aadhaar Biometric Update) के लिए 100 रुपए देने होते हैं. इसके अलावा अगर आप PVC Aadhaar Card मंगवा रहे हैं तो आपको इसके लिए 50 रुपए देने होते हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

PPF Withdrawal: खाते से पैसा निकालना है बेहद आसान, बस इन बातों का रखें ख्याल- टैक्स से जुड़ी रियायतें भी मिलेंगी

इन सेवाओं के लिए चार्ज नहीं करता UIDAI

UIDAI ने एक ट्वीट में इस बात की जानकारी दी बच्चों के लिए जरूरी बायोमैट्रिक और आधार एनरॉलमेंट जैसी सुविधाओं के लिए कोई चार्ज नहीं वसूला जाता है. अगर कोई केंद्र या संस्था इन सर्विस के लिए पैसा चार्ज करता है तो उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की जा सकती है. 

कहां करें शिकायत?

अगर आपने हाल ही में अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) से जुड़ी किसी सर्विस का फायदा उठाया है और आपसे तय राशि से ज्यादा पैसे मांगते हैं तो आप इसकी आसानी से शिकायत कर सकते हैं. आधार से जुड़े अपडेट के लिए वसूले जाने वाले ज्यादा चार्ज की शिकायत के लिए 1947 पर कॉल कर सकते हैं या फिर uidai.gov.in पर जाकर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.