7th pay commission latest updates in hindi : अगर आप Central Government Employee हैं तो आपके लिए राहत भरी खबर है. Corona काल में वैसे तो लोगों का निकलना कम हो गया है लेकिन जिन्‍होंने यात्रा की है, उन्‍हें अपना Travel Allowance Claim करने के लिए Boarding Pass या टिकट नहीं देना होगा. Leave Travel Concession के बाद अब केंद्र सरकार ने Travel Allowance के नियम में ढील दी है. नियम के मुताबिक सरकारी काम के दौरान हवाई यात्रा का बोर्डिंग पास देना जरूरी नहीं है. इसके लिए फाइनेंस डिपार्टमेंट ने नया फॉर्म जारी किया है. बता दें कि केंद्रीय कर्मचारियों को Travel Allowance (TA) क्‍लेम करने के लिए बोर्डिंग पास देना जरूरी था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Boarding Pass गुम हो गया तो

7th pay commission latest updates in hindi : Personal Department ने इस पर गौर किया और फिर उस नियम में बदलाव किया है. उसके आदेश के मुताबिक TA Claim के लिए बोर्डिंग पास अगर नहीं है या गुम हो गया है तो कर्मचारी को यात्रा पूरी होने के बाद एक फॉर्म भरना होगा. यह फॉर्म Self declaration है कि यात्रा वाकई में की गई और कर्मचारी इसका डिक्‍लेरेशन देता है.

TA फॉर्म के साथ बिल

7th pay commission latest updates in hindi : इस फॉर्म के साथ बिल लगेगा और फिर उस पर HoD के हस्‍ताक्षर होंगे. ऐसा तब होगा जब कर्मचारी अंडर सेक्रेटरी लेवल या Pay matrix level 10 से नीचे का अफसर हो. विभाग ने सभी डिपार्टमेंट में इसे लागू करने का आदेश दिया है.

Self declaration फॉर्म

7th pay commission latest updates in hindi : Self declaration फॉर्म में यह लाइन दी गई है कि Boarding pass गुम हो जाने के कारण वह यह फॉर्म भर रहा है. इसकी कोई डिजिटल या हार्ड कॉपी भी नहीं है. अगर बोर्डिंग पास है तो यह फॉर्म लगाने की जरूरत नहीं है. TA क्‍लेम पुराने तरीके से होगा.

गलत सूचना पर कार्रवाई

7th pay commission latest updates in hindi : इसके बाद कर्मी को अपनी हवाई यात्रा की डिटेल भरनी होगी. इस फार्म में उसे आने-जाने की जानकारी देनी है. अंत में कर्मचारी को यह घोषणा करनी होगी कि हवाई यात्रा के संबंध में दी गई जानकारी अगर गलत निकलती है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

इस नियम पर होगी कार्रवाई

7th pay commission latest updates in hindi : यह कार्रवाई सेंट्रल सिविल सर्विस (क्लैरिफिकेशन, कंट्रोल एंड अपील) रुल्स 1965 के तहत होगी. इसमें अनुशासनात्मक कार्रवाई के अलावा जुर्माने का प्रावधान है.

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें