Top 10 Most Common Financial Mistakes: दशहरा (Dussehra) बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. दशहरे से कोई भी इंसान अपने अन्दर की फाइनेंशियल बुराइयों (Financial Mistakes) पर जीत हासिल कर सकता है. यानी रोजमर्रा के जीवन में जो लोग फाइनेंशियल गलतियां करते हैं, उसे ठीक कर सकते हैं. जानकारों का कहना है कि लोग ऐसी गलतियों (Top 10 Most Common Financial Mistakes) को अक्सर नजरंदाज कर देते हैं और फिर आगे परेशान रहते हैं. हम यहां दशहरे (Dussehra 2021) पर ऐसी ही गलतियों पर चर्चा करते हैं, जिस पर ध्यान देने की जरूरत है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इमरजेंसी फंड तैयार नहीं किया है तो बड़ी गलती है

जानकार कहते हैं कि परेशानी आमंत्रण देकर नहीं आती है. ऐसे में अगर आपने भविष्य के लिए इमरजेंसी फंड अब तक तैयार नहीं किया है तो आप बड़ी गलती कर रहे हैं. आज से ही इसपर काम करना शुरू कर दीजिए. इमरजेंसी फंड का मतलब आपके पास इमरजेंसी के नाम पर पर्याप्त कैश हो जिसे आप बाकी जरूरतों में बिल्कुल इस्तेमाल न करें.

ज्यादा क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल से बचें

बेशक अगर आप क्रेडिट कार्ड का अनुशासन में रहकर इस्तेमाल करते हैं तो यह काफी काम की चीज हैं. लेकिन थोड़ी लापरवाही आपको आर्थिक बोझ के दबाव में ला देता है. जानकार कहते हैं कि ज्यादा क्रेडिट कार्ड न बनवाएं. इससे एक तो आपको गैरजरूरी सालाना चार्जेज देने होते हैं, दूसरा, यह आपकी खरीदारी के पैटर्न को बिगाड़ भी सकते हैं.

पर्याप्त हेल्थ इंश्योरेंस अबतक नहीं ली तो बड़ी गलती

मुंबई बेस्ड सर्टिफाइड फाइनेंशियल एडवाइजर (वित्तीय सलाहकार) पूनम रूंगटा कहती हैं कि अगर आपने खुद के लिए और परिवार के लिए पर्याप्त हेल्थ इंश्योरेंस (health insurance) नहीं कराई है तो यह बड़ा गलती है. इसमें बिना देरी के आपको पॉलिसी ले लेनी चाहिए. अगर आपने अपने हेल्थ इंश्योरेंस में टॉप अप प्लान नहीं ली है तो जरूर लें. इससे आपको बड़ा कवर मिल पाता है.

पर्याप्त लाइफ इंश्योरेंस नहीं ली है तो जरूर लें

अगर आपने पर्याप्त लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी (life insurance) नहीं ली है तो यह एक बड़ी फाइनेंशियल गलती है. रूंगटा कहती हैं कि अगर किसी ने जरूरत के मुताबिक लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी नहीं ली है तो मैं इसे आपराधिक गलती मानती हूं. आपके और आपकी फैमिली की सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिए यह बेहद जरूरी है.

लक्ष्य और महंगाई को कैलकुलेट किए बिना निवेश न करें

वित्तीय सलाहकार का कहना है कि बिना लक्ष्य के और भविष्य में महंगाई को कैलकुलेट किए बिना निवेश किया है तो यह एक फाइनेंशियल गलती है. इसके लिए सही यही रहेगा कि किसी प्रोफेशनल (वित्तीय सलाहकार) के जरिये निवेश की योजना बनाएं. रिटायरमेंट प्लानिंग पर ध्यान देने की जरूरत है.

पोर्टफोलियो को रिव्यू नहीं किया है तो है बड़ी गलती

आपने पैसे तो लगाए हैं लेकिन अगर आपने समय-समय पर अपने पोर्टफोलियो का रिव्यू नहीं किया है तो आपको नुकसान भी हो सकता है. इसलिए किसमें कितना निवेश किया है और उसका क्या स्टेटस है, किसमें निवेश रोक देना सही है आदि का रिव्यू जरूर करें और चाहें तो आप वित्तीय सलाहकार की मदद ले सकते हैं.

एसेट एलोकेशन को मेंटेन रखना है जरूरी

रूंगटा कहती हैं कि किसी भी निवेशक के लिए हर हाल में एसेट एलोकेशन को मेंटेन रखना बेहद जरूरी है. आपको ज्यादा लालच में नहीं पड़ना चाहिए. उनका कहना है कि जैसे आजकल इक्विटी में मार्केट बढ़ रहा है तो ज्यादातर लोग उधर एक्सपोजर बढ़ा दें रहे हैं जो एक गलती है. वह एसेट एलोकेशन को नजंरदाज कर रहे हैं. ऐसी गलती करने से बचें.

लक्ष्य स्मार्ट होना चाहिए

निवेश में लक्ष्य के मुताबिक चलना सही होता है, लेकिन आपका वह लक्ष्य स्मार्ट होना चाहिए. अगर ऐसा नहीं है तो इस गलती को ठीक करने पर ध्यान दें. SMART गोल का मतलब S- स्पेसिफिक (विशिष्ट), M- मेजरेबल (मापने लायक), A- एचीवेबल (हासिल करने लायक), R-रियलिस्टिक (यथार्थवादी) और T- एंकर्ड विदिन ए टाइम फ्रेम (एक समय सीमा के भीतर पूरा होने वाला) होना जरूरी है.

गैर जरूरी खर्च से बचें

अगर आपमें फिजूलखर्जी की आदत है तो तुरंत संभल जाइए. जानकार कहते हैं कि हमेशा वास्तविक जरूरत पर पैसे खर्च करने की आदत डालें. इससे आपके पास पर्याप्त पैसे होंगे और आप परेशान नहीं होंगे. हमेशा बजट बनाकर चलें.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

 

नौकरी की शुरुआत से ही डालें बचत की आदत

अगर आपने हाल में करियर शुरू किया है और आप बचत पर ध्यान नहीं दे रहे हैं तो यह बड़ी गलती कर रहे हैं. वित्तीय सलाहकार का कहना है कि बेहतर होगा कि आप अभी से पैसे बचाने की कोशिश करें और स्मार्ट निवेश करना शुरू कर दें.