How to make money Double as soon as possible: बाजार में बिना एक पैसे का जोखिम लिए आप अपना पैसा गारंटीड डबल करना चाहते हैं, तो कुछ सरकारी स्‍कीम्‍स आपके लिए बेस्‍ट ऑप्‍शन हो सकती हैं. पोस्ट ऑफिस (Post Office) की स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम्‍स बिना जोखिम गारंटीड रिटर्न पाने के लिए बेस्‍ट हैं. खास बात है कि इन स्‍कीम्‍स में आप शॉर्ट टर्म से लॉन्‍ग टर्म के लिए निवेश कर सकते हैं. इन स्‍कीम्‍स में मैच्‍योरिटी अलग-अलग हैं. यहां ऐसी 5 पॉपुलर स्‍कीम्‍स के बारे में जानते हैं, जिनमें आपका पैसा एक निश्‍चित समय में डबल हो जाएगा. 

किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पोस्ट ऑफिस (Post Office) की किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra) ऐसी स्कीम है जो आपके पैसे को 124 महीने (10 साल 4 महीने) में डबल करा देती है. आप महज 1000 रुपये से भी निवेश की शुरुआत कर सकते हैं. आप 100 के मल्टीपल में चाहे जितनी राशि हो, निवेश कर सकते हैं. निवेश की इसमें कोई लिमिट नहीं है. पोस्ट इस स्कीम में फिलहाल 6.9 प्रतिशत सालाना ब्याज मिल रहा है. इस स्कीम में सिंगल, ज्वाइंट अकाउंट खोला जा सकता है. नाबालिग की तरफ से गार्जियन अकाउंट खोल सकते हैं. 10 साल से ज्यादा उम्र के नाबालिग अपने नाम से भी अकाउंट ओपन करा सकते हैं.

पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (Public Provident Fund Account) 

पोस्‍ट ऑफिस की स्‍कीम पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी PPF की बात करें, तो इस पर अभी 7.1% सालाना ब्याज मिल रहा है. PPF में मैच्योरिटी 15 साल होता है. वैसे 5 साल के बाद PPF से प्रीमैच्योर विड्रॉल किया जा सकता है. इस स्‍कीम की खासियत यह है कि इसमें रिटर्न की गारंटी रहती है और निवेश से मैच्‍योरिटी अमाउंट सभी पर टैक्‍स सेविंग होती है. रूल ऑफ 72 के मुताबिक,  PPF पर सालाना इंटरेस्ट रेट अभी 7.1 फीसदी है. इस तरह, 72/7.1= 10.14 साल, यानी इसी ब्‍याज दर पर आपका पैसा डबल होने में करीब 10 साल का समय लगेगा. 

सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Accounts) 

पोस्‍ट ऑफिस की  सुकन्या समृद्धि योजना यानी SSY बेटियों के बेहतर भविष्य के लिए बेस्‍ट स्‍कीम हैं. SSY के तहत खाता किसी पोस्ट ऑफिस या कमर्शियल बैंक की अथराइज्‍ड ब्रांच में खुलवाया जा सकता है. इस योजना के तहत अकाउंट बच्ची के जन्म लेने के बाद 10 साल से पहले की उम्र में कम से कम 250 रुपये जमा के साथ खोला जा सकता है. इसे गर्ल चाइल्ड के 21 साल के होने या 18 साल की उम्र के बाद शादी तक चलाया जा सकता है. चालू वित्त वर्ष में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 1.5 लाख रुपये तक जमा कराए जा सकते हैं. इसमें भी टैक्स छूट मिलती है. रूल ऑफ 72 के मुताबिक,  SSY पर सालाना इंटरेस्ट रेट अभी 7.6 फीसदी है. इस तरह, 72/7.6= 9.47 साल), यानी इसी ब्‍याज दर पर आपका पैसा डबल होने में 9 साल से ज्‍यादा का समय लगेगा.

नेशनल सेविंग्‍स सर्टिफिकेट (National Savings Certificate) 

पोस्‍ट ऑफिस नेशनल सेविंग्‍स सर्टिफिकेट (NSC) में निवेश एक बेहतर ऑप्‍शन हो सकता है. पोस्‍ट ऑफिस की इस स्‍माल सेविंग्‍स स्‍कीम्‍स की खासियत यह है कि इसमें निवेश की मैक्सिमम लिमिट नहीं है. वहीं, इसमें मल्‍टीपल अकाउंट खुलवाए जा सकते हैं. NSC में डिपॉजिट पर इनकम टैक्‍स के सेक्‍शन 80C के अंतर्गत 1.5 लाख रुपये तक टैक्‍स डिडक्‍शन का भी फायदा मिलता है. रूल ऑफ 72 के मुताबिक, NSC पर सालाना इंटरेस्ट रेट अभी 6.8 फीसदी है. इस तरह, 72/6.8= 10.58 साल), यानी इसी ब्‍याज दर पर आपका पैसा डबल होने में 10 साल से ज्‍यादा का समय लगेगा.

Zee Business Hindi Live यहां देखें 

मंथली इनकम स्कीम (Post Office Monthly Income Scheme Account) 

पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम (MIS) एक सेविंग स्कीम है. इस स्कीम में एकमुश्त निवेश कर हर महीने ब्याज के रूप में इनकम होती है. MIS अकाउंट की मैच्योरिटी पीरियड 5 साल का होता है. इसमें अकाउंट होल्डर को एकमुश्त जमा पैसे पर हर महीने ब्याज मिलता है. MIS स्कीम में इंडिविजुअल अकाउंट खोलते समय आप इस स्कीम में न्यूनतम 1,000 रुपए और अधिकतम 4.5 लाख रुपए का निवेश कर सकते हैं. लेकिन, ज्वाइंट खाते में अधिकतम 9 लाख रुपए तक जमा किया जा सकता है. रूल ऑफ 72 के मुताबिक, MIS पर सालाना इंटरेस्ट रेट अभी 6.6 फीसदी है. इस तरह, 72/6.6= 10.90 साल), यानी इसी ब्‍याज दर पर आपका पैसा डबल होने में करीब 11 साल का समय लगेगा.

क्‍या है Rule 72

रुल ऑफ 72 (Rule 72) को एक्सपर्ट्स एक सटीक फॉर्मूला मानते हैं, जिसके जरिए यह तय किया जाता है कि आपका निवेश कितने दिनों में डबल हो जाएगा. इसे ऐसे समझिए, आपने किसी स्कीम में निवेश किया है, जिसमें सालाना ब्याज 10% मिलता है. ऐसे में आपको रूल 72 के तहत 72 में 10 का भाग देना होगा. 72/8= 7.2 साल, यानी इस स्कीम में आपके पैसे 7.2 साल में दोगुने हो जाएंगे. 

(नोट: यह जान लें नियम 72 करीब-करीब सही आंकड़ा देता है. हालांकि, रिजल्‍ट में मामूली अंतर आ सकता है.)