शेयर और कमोडिटी बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ ही साल 2018 अपनी समाप्ति की ओर है. अगर हम इस साल के दौरान इक्विटी और गोल्‍ड फंड्स के रिटर्न की तुलना करें तो निश्चित ही गोल्‍ड ने निवेशकों की झोली भरी है. बेस्‍ट इक्विटी फंड ने 2018 में 8.60 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि, गोल्‍ड फंडों ने इससे कहीं बेहतर 10.22 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है. आइए, जानते हैं कि किन इक्विटी और गोल्‍ड फंडों ने निवेशकों को एक साल के दौरान शानदार रिटर्न दिया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2018 में इन इक्विटी फंडों का रहा जलवा

पिछले एक साल में रिलायंस ईटीएफ एनवी20 फंड ने निवेशकों को सबसे अधिक 8.60 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं, एक्सिस ब्‍लूचिप फंड-डायरेक्‍ट प्‍लान ने इस अवधि के दौरान 7.05 फीसदी का रिटर्न दिया है. यूटीआई सेंसेक्‍स एक्‍सचेंज ट्रेडेड फंड ने निवेशकों को 6.01 फीसदी का रिटर्न दिया है जो बैकों के फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट की तुलना में भी कम है. बेस्‍ट म्‍युचुअल फंडों के रिटर्न आप नीचे दिए गए टेबल में देख सकते हैं.

2018 में बढ़ी सोने की चमक

2018 के दौरान इक्विटी म्‍युचुअल फंडों की तुलना में गोल्ड फंडों का परफॉरमेंस कहीं बेहतर रहा. इन्‍वेस्‍को इंडिया गोल्‍ड फंड ने इस अवधि के दौरान निवेशकों को सबसे अधिक 10.22 फीसदी का रिटर्न दिया है. वहीं कोटक गोल्‍ड फंड रेगुलर प्‍लान ने 8.59 फीसदी और एक्सिस गोल्‍ड फंड ने 8.46 फीसदी का रिटर्न दिया है. आईडीबीआई गोल्‍ड फंड ने भी इस दौरान 8.24 फीसदी का रिटर्न दिया है. नीचे दिए गए टेबल में आप गोल्‍ड फंडों की परफॉरमेंस देख सकते हैं.

लंबी अवधि में हमेशा बेहतर रिटर्न देते हैं इक्विटी म्‍युचुअल फंड्स

अगर आप एक साल की परफॉरमेंस देखेंगे तो निश्चित रूप से ऐसा लगेगा कि इक्विटी फंडों का प्रदर्शन कमजोर रहा है. हालांकि, लंबी अवधि में ये बेहतरीन रिटर्न देते आए हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, इक्विटी म्‍युचुअल फंडों में आप जब भी निवेश करें कम से कम 5 साल का नजरिया जरूर रखें.  रिटर्न के मामले में आपको कभी निराशा हाथ नहीं लगेगी.