अगर आपको भी इनकम टैक्स (Income Tax) से जुड़े किसी काम के चलत इनकम टैक्स पोर्टल (Income Tax Portal) को इस्तेमाल करना है, तो आपको थोड़ा रुकना होगा. दरअसल, इनकम टैक्स पोर्टल अभी बंद है, जिसके चलते आप वहां पर किसी भी सेवा का इस्तेमाल नहीं कर सकत हैं. बता दें कि इस वक्त इनकम टैक्स से जुड़ा कोई बड़ा काम नहीं हो रहा है, जिससे वेबसाइट पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक हो, इसी के चलते अभी वेबसाइट को बंद किया गया है.

रख-रखाव के लिए किया गया है बंद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इनकम टैक्स की वेबसाइट को अभी रख-रखाव के लिए बंद किया गया है. यह वेबसाइट 3 फरवरी दोपहर 2 बजे से 5 फरवरी सुबह 8 बजे तक के लिए बंद की गई है. अगर आप इनकम टैक्स की वेबसाइट पर जाते हैं तो वहां पर आपको ऊपर की तरफ इसका एक नोटिफिकेशन भी दिख जाएगा. उसमें लिखा है कि मेंटेनेंस के लिए वेबसाइट बंद किया गया है. साथ ही कहा है कि असुविधा के लिए खेद है.

कुछ समय पहले भी दी थी जानकारी

इनकम टैक्स विभाग की तरफ से पहले भी इसके बारे में जानकारी दी जा चुकी थी, ताकि लोगों को दिक्कत ना हो. इसके बारे में इनकम टैक्स विभाग की तरफ से 31 जनवरी को दोपहर में एक ट्वीट किया गया था. उसमें लिखा था कि रखरखाव के चलते टैक्सपेयर्स ई-फाइलिंग पोर्टल का इस्तेमाल 3 फरवरी 2024 को दोपहर 2 बजे से 5 फरवरी सुबह 6 बजे तक नहीं कर पाएंगे. हालांकि, अब वेबसाइट पर चल रहे नोटिफिकेशन के अनुसार सुबह 8 बजे तक वेबसाइट बंद रहेगी.

ये पहली बार नहीं है कि इनकम टैक्स विभाग की तरफ से ई-फाइलिंग पोर्टल को बंद किया गया है. जब-जब रख-रखाव के लिए जरूरी होती है, आयकर विभाग पहले से ही इसकी जानकारी देते हुए वेबसाइट को कुछ समय के लिए बंद कर देता है. हालांकि, आयकर विभाग ने 5 फरवरी सुबह 6 बजे तक वेबसाइट बंद होने की सूचना दी थी, जबकि वेबसाइट पर दिख रहा है कि पोर्टल सुबह 8 बजे तक बंद रहेगा.