बढ़ती महंगाई के इस दौर में हर व्‍यक्ति को पैसों की जरूरत होती है. यही जरूरत अगर भविष्‍य के किसी लक्ष्‍य के लिए हो तो रकम भी बढ़ जाती है. किसी का काम कुछ लाख रुपये से हो जाता है तो किसी की जरूरत करोड़ों रुपये की होती है. आप भी चाहें तो 10 साल जितने कम समय में 1 करोड़ रुपये जुटाकर करोड़पति बन सकते हैं. इसके लिए आपको कहां निवेश करना है और कितने पैसे लगाने हैं इसपर विस्‍तार से चर्चा करते हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लंबे समय में इक्विटी ही देते हैं सबसे ज्‍यादा रिटर्न

यह बात साबित हो चुकी है लंबे समय में इक्विटी से बेहतरीन रिटर्न दूसरा कोई एसेट क्‍लास नहीं देता. तो सबसे पहले बेहतर रिटर्न के लिए हमने इक्विटी यानी शेयरों का चयन किया. अब सवाल उठता है कि क्‍या हर निवेशक बेहतर परफॉर्म करने वाले इक्विटी/शेयरों की पहचान कर सकता है? ऐसे ज्‍यादातर निवेशकों का जवाब 'नहीं' ही होगा. तो बेहतर है यह काम म्‍युचुअल फंडों के फंड मैनेजर पर छोड़ दिया जाए और शानदार परफॉरमेंस देने वाले इक्विटी म्‍युचुअल फंडों का चयन किया जाए.

करोड़पति बनने के लिए कितने पैसों का करना होगा निवेश

जब आप बेहतरीन इक्विटी म्‍युचुअल फंडों का चयन कर चुके होते हैं तो यह सवाल उठना लाजिमी है कि कितने पैसों का निवेश किया जाए. इक्विटी म्‍युचुअल फंडों का रिटर्न हम औसत 12 फीसदी सालाना मानकर चलें तो आपके 10,000 रुपये प्रति माह का निवेश 23 लाख रुपये हो जाएगा. हालांकि, एक करोड़ रुपये का कॉर्पस बनाने के लिए आपको इन म्‍युचुअल फंड स्‍कीम्‍स में लगभग 43,000 रुपये प्रति महीने का निवेश करना होगा. यहां भी हम रिटर्न की दर औसत 12 फीसदी सालाना मानकर चल रहे हैं.

साल में एक बार अपने निवेश की करें समीक्षा

निवेश की शुरुआत बिना ठोस लक्ष्‍य के न करें. दूसरी और सबसे महत्‍वपूर्ण बात यह है कि साल में कम से कम एक बार अपने निवेश की समीक्षा कर लें. उदाहरण के तौर पर इन बातों पर गौर करें कि जिन म्‍युचुअल फंडों में आपने निवेश किया है उनका परफॉरमेंस बेंचमार्क और बराबरी के फंडों की तुलना में कैसा रहा है. जरूरत पड़ने पर अपने निवेश पोर्टफोलियो में बदलाव करें. इसके लिए किसी सर्टिफायड फाइनेंशियल एडवाइजर की मदद आप ले सकते हैं.