आज बेटियां बेटों से कम नहीं है. बेटियां भी आसमान छू रही हैं. सबको कड़ी टक्कर दे रही हैं. जब बेटियां इतनी खास हैं तो क्यों न उनके सुनहर भविष्य के लिए प्लानिंग भी खास की जाए. International Day of the Girl Child के मौके पर हम आपके लिए इसी मुद्दे पर खास पेशकश लेकर आए हैं. कैसे आप अपनी बेटियों के लिए परफेक्ट प्लानिंग कर सकते हैं. कैसे उनके भविष्य को उज्जवल कर सकते हैं. सर्टिफाइड फाइनेंशियल प्लानर श्वेता जैन इस मुद्दे पर यहां विस्तार से बता रही हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेटियों के लिए क्यों करें प्लानिंग?

  • उच्च शिक्षा के लिए पैसों की पड़ेगी ज़रूरत
  • शादी के लिए शुरू से ही जोड़ें पैसा
  • अचानक ज़रूरत के लिए प्लानिंग ज़रूरी
  • महंगाई से निपटने में मिलेगी मदद
  • पहले से किया गया निवेश मुश्किल वक्त में काम आएगा

बेटियों के लिए कैसे करें फाइनेंशियल प्लानिंग?

  • सबसे पहले लक्ष्यों को निर्धारित किया जाए
  • अवधि के मुताबिक ही निवेश का प्लान बनाया जाए
  • स्कूल फीस, कॉलेज की फीस की भी प्लानिंग करें
  • शादी के लिए अलग से बजट बनाया जाए
  • घूमने के खर्च को भी ध्यान में रखा जाए

बेटियों के लिए निवेश के विकल्प

  • म्यूचुअल फंड्स
  • सुकन्या समृद्धि योजना
  • सोने में निवेश
  • डेट फंड्स में निवेश
  • फिक्स्ड डिपोज़िट
  • प्रॉपर्टी में निवेश
  • इंश्योरेंस

बेटियों के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग

म्यूचुअल फंड्स

  • म्यूचुअल फंड में भी निवेश कर सकते हैं
  • बच्चों के लिए अलग से पोर्टफोलियो बनाएं
  • लॉन्ग टर्म के हिसाब से निवेश का नज़रिया रखें
  • बच्चों के निवेश में छेड़छाड़ ना करें
  • समय-समय पर पोर्टफोलिया चेक करते रहें

बेटियों के लिए फंड्स

छोटी अवधि

  • ICICI Pru Ultra Short
  • ABSL Savings Fund

बेटियों के लिए फंड्स

मध्यम अवधि

  • IDFC Bond - Short Term
  • ABSL Corporate Bond

बेटियों के लिए फंड्स

लंबी अवधि

  • ICICI Pru Nifty Next 50
  • Invesco Growth Opportunities
  • L&T Midcap

बेटियों के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग

सुकन्या समृद्धि योजना

  • बेटियों के लिए शुरू की गई है सुकन्या समृद्धि योजना
  • सुकन्या केंद्र सरकार की एक छोटी बचत योजना है
  • सुकन्या खाता बेटी के नाम पर खोला जा सकता है
  • बेटी के जन्म के बाद, 10 की उम्र से पहले तक लें
  • साल में न्यूनतम `250, अधिकतम 1.5 लाख निवेश
  • बेटी के 21 साल की होने पर खाता मैच्योर होगा
  • आयकर कानून की धारा 80-जी के तहत छूट मिलेगी
  • दो बेटियों के लिए दो अकाउंट खोल सकते हैं

डेट फंड में निवेश

  • निवेश के लिए डेट म्यूचुअल फंड अच्छा विकल्प
  • सुरक्षित निवेश के साथ अच्छा रिटर्न
  • इक्विटी फंड के मुकाबले डेट फंड में जोखिम कम
  • सुरक्षा के साथ मिलता है रिटर्न
  • निवेश करना और पैसे निकालना आसान
  • डेट फंड में न्यूनतम निवेश की जरूरत नहीं

FD में निवेश

  • शादी या पढ़ाई के लिए लंबी अवधि का निवेश
  • लंबी अवधि के लिए FD या RD कर सकते हैं
  • सुरक्षित निवेश का आसान तरीका
  • बाज़ार के उतार-चढ़ाव का नहीं होता असर

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

 

सोने में निवेश

  • निवेश का पारंपरिक तरीका है सोना
  • बेटी की शादी में आएगा काम
  • हर साल थोड़ा-थोड़ा सोना खरीदकर रख सकते हैं
  • सोने के अलावा गोल्ड फंड में भी निवेश कर सकते हैं
  • ऑनलाइन ख़रीदने की सुविधा मौजूद
  • चोरी होने या खोने का डर नहीं
  • फिज़िकल गोल्ड के मुकाबले परचेज़िंग चार्ज कम
  • स्टोरेज की लागत बचती है
  • भाव रियल टाइम होने से पारदर्शी है
  • 100% शुद्धता की गारंटी मिलती है

प्रॉपर्टी में निवेश

  • वर्षों से लोग कर रहे हैं प्रॉपर्टी में निवेश
  • बच्चों के लिए फ्लैट या ज़मीन लेने की है परंपरा
  • हाल के दिनों में इस प्रचलन में कमी आई है
  • कई प्रोजेक्ट अटके पड़े हैं
  • मौजूदा समय में प्रॉपर्टी का सही दाम नहीं मिल रहा
  • ज़रूरत पड़ने पर तुरंत ग्राहक खरीदना मुश्किल
  • मुसीबत में कम दाम पर बेचना पड़ता है
  • बच्चों के लिए निवेश के इस तरीके से बचें.