बेटी के जन्‍म के साथ ही पिता को उसकी पढ़ाई से लेकर शादी तक की फिक्र सताने लगती है. यही वजह है कि समझदार और सजग लोग जन्‍म के साथ ही बेटी के भविष्‍य के लिए भी प्‍लानिंग करना शुरू कर देते हैं. इसके अलावा बुजुर्ग लोग भी रिटायरमेंट के बाद पैसों को लेकर काफी फिक्रमंद रहते हैं क्‍योंकि उनके पास उनकी जमा पूंजी के अलावा किसी और तरह की आमदनी का जरिया नहीं होता है. ऐसे में ये बहुत जरूरी है कि उनकी जमापूंजी का निवेश किसी ऐसी जगह पर किया जाए, जहां उनकी जमा रकम पूरी तरह से सुरक्षित रहे और उस पर गारंटीड ब्‍याज भी मिले.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बेटियों के भविष्‍य की चिंता दूर करने और बुजुर्गों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जाती हैं. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी दो स्‍कीम्‍स के बारे में जो बेटियों के उज्‍जवल भविष्‍य और बुजुर्गों को बेहतर ब्‍याज दरों का फायदा देने के लिए चलाई जाती हैं. इन दोनों ही स्‍कीम्‍स में सरकार 8.2% का ब्‍याज दे रही है. इन दोनों स्‍कीम्‍स का फायदा किसी भी पोस्‍ट ऑफिस या अधिकृत बैंक से लिया जा सकता है. 

Sukanya Samriddhi Yojana

बेटियों के लिए सरकार की ओर से सुकन्‍या समृद्धि स्‍कीम चलाई जाती है. अगर आपकी बेटी की उम्र 10 साल से कम है, तो इस स्‍कीम में निवेश कर सकते हैं. ये स्‍कीम 21 साल बाद मैच्‍योर होती है, लेकिन इसमें बेटी के माता-पिता को 15 सालों तक रकम जमा करनी होती है. सालाना कम से कम 250 रुपए और अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक इसमें निवेश किए जा सकते हैं. आप जितनी जल्‍दी इस स्‍कीम में निवेश शुरू करेंगे, उतनी ही जल्‍दी बेटी के लिए रकम जमा कर पाएंगे. मौजूदा समय में इस पर 8.2 फीसदी के हिसाब से ब्‍याज मिल रहा है. ऐसे में अगर आप सालाना 1.5 लाख रुपए 15 सालों तक जमा करते हैं तो 8.2 फीसदी के हिसाब से मैच्‍योरिटी पर 69,27,578 रुपए यानी करीब 70 लाख रुपए तक जुटा सकते हैं.

Senior Citizen Savings Scheme

अगर आप रिटायर हो चुके हैं और बेहतर ब्‍याज दरों वाली किसी स्‍कीम में निवेश करना चाहते हैं तो वरिष्‍ठ नागरिक बचत योजना (Senior Citizen Savings Scheme) में निवेश कर सकते हैं. कोई भी व्‍यक्ति जिसकी उम्र 60 साल या इससे ज्‍यादा है, वो इस स्‍कीम में निवेश कर सकता है. वहीं वीआरएस लेने वाले सिविल सेक्‍टर के सरकारी कर्मचारियों और डिफेंस से रिटायर होने वाले लोगों को कुछ शर्तों के साथ उम्र सीमा में छूट दी जाती है. सीनियर सिटीजन अधिकतम 30,00,000 रुपए तक इसमें निवेश कर सकते हैं और जमा रकम पर बेहतर ब्‍याज दर का फायदा ले सकते हैं. न्‍यूनतम निवेश की सीमा 1000 रुपए है. 

इस स्‍कीम में भी सरकार 8.2 फीसदी ब्‍याज देती है. आप एक बार में अधिकतम 5 साल के लिए इस अकाउंट में रकम जमा कर सकते हैं और एक बार में 3 साल तक के लिए उस अकाउंट को एक्‍सटेंड कर सकते हैं. अगर आप SCSS अकाउंट में 30,00,000 रुपए डिपॉजिट करते हैं तो 5 सालों में 8.2 फीसदी ब्‍याज दर के हिसाब से 12,30,000 रुपए तक सिर्फ ब्‍याज से कमा सकते हैं. इस तरह 5 साल बाद मैच्‍योरिटी अमाउंट 42,30,000 रुपए मिलेगा.